Kolkata Rape Murder Case: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद के खिलाफ ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया HC का दरवाजा

Kolkata Rape Murder Case: आरजी कर मामले में संजय रॉय को उम्रकैद की सजा के फैसले से बंगाल सरकार असंतुष्ट है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फैसले को लेकर हैरानी जताई.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Kolkata Rape Murder Case

दोषी संजय रॉय Photograph: (Social Media)

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. ममता सरकार ने दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा सुनाए जाने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच का दरवाजा खटखटाया है. बंगाल सरकार ने दोषी संजय रॉय के लिए मृत्युदंड की मांग करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया है. मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी को होगी. बता दें कि 20 जनवरी को सियालदह कोर्ट ने दोषी संजय रॉय को उम्रकैद की सजा का फैलाया सुनाया था.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Telangana Road Accident: 60 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही वैन पलटी, सामने आई 47 लोगों के घायल होने की खबर

एक रिपोर्ट के अनुसार, एडवोकेट जनरल किशोर दत्ता ने जस्टिस देबांगसु बसाक (Justice Debangsu Basak) और जस्टिस मोहम्मद शब्बर रशीदी (Mohammad Shabbar Rashidi) की डिवीडन बेंच में याचिका दायर कर सियालदह के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज अनिरबन दास की ओर से 20 जनवरी को दिए गए आदेश को चुनौती देने वाली अपील दायर करने की अनुमति मांगी है. बंगाल सरकार ने हाईकोर्ट में अपील दायर कर दी. 

जरूर पढ़ें: UP News: कानपुर की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण, 10 फीट तक उठीं लपटें, 3 दमकलकर्मी झुलसे

फैसले से असंतुष्ट बंगाल सरकार

आरजी कर मामले में संजय रॉय को उम्रकैद की सजा के फैसले से बंगाल सरकार असंतुष्ट है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फैसले को लेकर हैरानी जताई. इसलिए अब बंगाल सरकार ने हाईकोर्ट का रूख किया है. सीएम ममता ने कहा था कि आजावीन कारावास का क्या अर्थ है? कई मामलों में, जघन्य अपराध करने के बाद भी अपराधियों को पैरोल पर रिहा कर दिया जाता है. मैं आरजी कर मामले में आए फैसले से वाकई स्तब्ध हूं.’ 

जरूर पढ़ें: JK Mysterious Deaths Case: मरने वालों की गिनती में इजाफा, राजौरी पहुंची केंद्र की टीम, वजह का चल पाएगा पता?

जरूर पढ़ें: Pappu Yadav ने बांधे राहुल गांधी की तारीफों के पुल, बताया ‘देश के गरीबों की आवाज’, आपको जरूर सुनना चाहिए बयान

 

West Bengal Mamata Banerjee India News in Hindi Calcutta High Court News Calcutta High Court Mamata government national hindi news Kolkata Rape Murder Case Latest India news in Hindi
Advertisment