JK Mysterious Deaths Case: मरने वालों की गिनती में इजाफा, राजौरी पहुंची केंद्र की टीम, वजह का चल पाएगा पता?

JK Mysterious Deaths Case: जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने उम्मीद जताई है कि राजौरी में रहस्यमयी मौतों का जल्द ही कारणों का पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘जांच के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम का गठन किया गया है.'

JK Mysterious Deaths Case: जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने उम्मीद जताई है कि राजौरी में रहस्यमयी मौतों का जल्द ही कारणों का पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘जांच के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम का गठन किया गया है.'

author-image
Ajay Bhartia
New Update
JK News

राजौरी पहुंची केंद्र की टीम (फाइल फोटो) Photograph: (Social Media)

JK Mysterious Deaths Case: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हो रही रहस्यमयी मौतों का मामला गरमाया हुआ है. मामले में मरने वालों की गिनती में इजाफा हुआ है. अब मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हो गई. वहीं, मामले की जांच के लिए केंद्र की टीम राजौरी पहुंच गई है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या इन रहस्यमयी मौतों की वजह का पता चल पाएगा. बता दें कि मामले की गंभीर को समझते हुए शनिवार (18 जनवरी) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जांच के लिए अंतर मंत्रालयी टीम का गठन किया है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Pappu Yadav ने बांधे राहुल गांधी की तारीफों के पुल, बताया ‘देश के गरीबों की आवाज’, आपको जरूर सुनना चाहिए बयान

जरूर पढ़ें: ‘भारतीय राज्य से लड़ रहे’ बयान के खिलाफ राहुल गांधी पर FIR, जानिए- किसने और क्यों दर्ज कराई है शिकायत

‘जल्द कारणों का चल जाएगा पता’

वहीं, जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने उम्मीद जताई है कि राजौरी में रहस्यमयी मौतों का जल्द ही कारणों का पता चल जाएगा. उन्होंने कहा कि ‘जांच के लिए एक अंतर-मंत्रालयी टीम का गठन किया गया है. जल्द ही कारण पता चल जाएगा. पुलिस ने जांच के लिए एक एसआईटी का भी गठन किया है ताकि दूसरे पक्ष की तरफ से भी जांच की जा सके.’ बता दें कि 17 जनवरी को राजौरी की पीर पंजाल घाटी में तीन लोगों की रहस्यमयी मौत हुई थी. इससे इलाके में मरने वाली की गिनती अबतक 16 हो चुकी है. 

टीम में शामिल हैं कौन-कौन?

जांच के लिए राजौरी पहुंची केंद्र की टीम में देश के नामचीन एक्सपर्ट शामिल हैं. ये विशेषज्ञ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, कृषि मंत्रालय, रसायन और उर्वरक मंत्रालय और जल संसाधन मंत्रालय से जुड़े हुए हैं. पशुपालन, खाद्य सुरक्षा और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशालाओं के विशेषज्ञ भी इसमें शामिल हैं.

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Fire Incident: PM Modi ने CM Yogi से की बात, जानें- हालात, सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी थी भीषण आग

amit shah India News in Hindi LG Manoj Sinha manoj sinha jk news in hindi J&k News rajouri national hindi news JK LG manoj sinha LG Manoj Sinha News JK News Today Latest India news in Hindi JK Mysterious Deaths Case
      
Advertisment