MSP on Raw Jute: मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, जूट पर 6 फीसदी बढ़ाई MSP, अब हर क्विंटल के मिलेंगे इतने दाम

MSP on Raw Jute: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 6 फीसदी बढ़ाया गया है.

MSP on Raw Jute: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 6 फीसदी बढ़ाया गया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
MSP on Raw Jute

जूट पर बढ़ी MSP Photograph: (Social Media)

MSP on Raw Jute: मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने कच्चे जूट पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 6 फीसदी बढ़ा दिया है. अब प्रति क्विंटल कच्चे जूट के लिए किसानों को 5,650 रुपये की कीमत मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की आज यानी बुधवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट के इस फैसले के बारे में बताया.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: सैफ ने हमलावर को कमरे में किया था बंद, फिर कैसे भाग निकला? पुलिस ने किया खुलासा

जरूर पढ़ें: Kolkata Rape Murder Case: दोषी संजय रॉय को उम्रकैद के खिलाफ ममता सरकार का बड़ा कदम, खटखटाया HC का दरवाजा

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी

MSP Hike On Raw Jute: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 6 फीसदी बढ़ाया गया है. अब कच्चे जूट पर 315 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर मिलेंगे. सरकार के इस कदम के बाद अब किसानों को एक क्विटंल कच्चे जूट के बदले 5,650 रुपये मिलेंगे. इस तरह किसानों को काफी राहत मिलेगी. 

जरूर पढ़ें: Telangana Road Accident: 60 श्रद्धालुओं को लेकर जा रही वैन पलटी, सामने आई 47 लोगों के घायल होने की खबर

किसानों के मिलेगा राहत

केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद किसानों को काफी राहत मिलेगी. पीयूष गोयल के मुताबिक, नया MSP अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत पर 66.8 प्रतिशत का रिटर्न सुनिश्चित करता है. ऐसा होने से किसानों को भी राहत मिलेगी. उनको अपने कच्चे जूट के लिए पहले से बढ़कर पैसा मिल पाएंगे. बता दें कि 2014-15 में कच्चे जूट की 2,400 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी थी.

जरूर पढ़ें: JK Mysterious Deaths Case: मरने वालों की गिनती में इजाफा, राजौरी पहुंची केंद्र की टीम, वजह का चल पाएगा पता?

 

modi cabinet msp India News in Hindi Jute Crop national hindi news Jute jute MSP Latest India news in Hindi
      
Advertisment