/newsnation/media/media_files/2025/01/22/qvvQmMIzkv2K9ZIZuTB7.jpg)
जूट पर बढ़ी MSP Photograph: (Social Media)
MSP on Raw Jute: मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार ने कच्चे जूट पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) को 6 फीसदी बढ़ा दिया है. अब प्रति क्विंटल कच्चे जूट के लिए किसानों को 5,650 रुपये की कीमत मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता मेंकेंद्रीय कैबिनेट की आज यानी बुधवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कैबिनेट के इस फैसले के बारे में बताया.
जरूर पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: सैफ ने हमलावर को कमरे में किया था बंद, फिर कैसे भाग निकला? पुलिस ने किया खुलासा
#WATCH | Delhi | Announcing Cabinet decisions, Union Minister Piyush Goyal says, "The Cabinet has approved MSP for Raw Jute at Rs 5,650 per quintal (for Marketing season 2025-26)..." pic.twitter.com/u6bGV7EkPd
— ANI (@ANI) January 22, 2025
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी जानकारी
MSP Hike On Raw Jute: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए कच्चे जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 6 फीसदी बढ़ाया गया है. अब कच्चे जूट पर 315 रुपये प्रति क्विंटल बढ़कर मिलेंगे. सरकार के इस कदम के बाद अब किसानों को एक क्विटंल कच्चे जूट के बदले 5,650 रुपये मिलेंगे. इस तरह किसानों को काफी राहत मिलेगी.
किसानों के मिलेगा राहत
केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद किसानों को काफी राहत मिलेगी. पीयूष गोयल के मुताबिक, नया MSP अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत पर 66.8 प्रतिशत का रिटर्न सुनिश्चित करता है. ऐसा होने से किसानों को भी राहत मिलेगी. उनको अपने कच्चे जूट के लिए पहले से बढ़कर पैसा मिल पाएंगे. बता दें कि 2014-15 में कच्चे जूट की 2,400 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी थी.
जरूर पढ़ें: JK Mysterious Deaths Case: मरने वालों की गिनती में इजाफा, राजौरी पहुंची केंद्र की टीम, वजह का चल पाएगा पता?