Donald Trump's Tariff Plans: अमेरिका के राष्ट्रपति पद का संभालने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ कार्ड चला है. राष्ट्रपति ट्रंप ने आयात शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा 10% से लेकर 100% तक शुल्क बढ़ाने की बात कही है. ट्रंप ने सबसे ज्यादा यानी 100 फीसदी आयात शुल्क ब्रिक्स देशों (बाजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका और कुछ अन्य देशों) पर लगाने की बात कही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रंप के ऐलान के बाद अमेरिका में कपड़े, गहने और दवाएं महंगी जाएगीं. यही वजह है कि अमेरिकन टेंशन में हैं.
जरूर पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान, ‘सैफ पर हमला करने वाला बांग्लादेशी, लेकिन…’
ट्रंप प्रशासन ने क्या की है घोषणा?
ट्रंप प्रशासन की घोषणा में 10 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक शुल्क बढ़ाने की बात कही गई है. कहा गया है कि सभी देशों के सभी एक तरह के उत्पाद और सेवा के आयात पर शुल्क एक ऐसा जैसा नहीं बढ़ाया जाएगा. इतना ही नहीं ट्रंप प्रशासन फैसले को लेकर अडिग दिख रहा है. एक सवाल के जवाब में सरकार की ओर से कहा गया कि शुल्क की प्रस्तावित दरों को किसी भी हाल में कम नहीं करेंगे. बता दें कि आयात शुल्क किसी भी देश की ओर से उन चीजों पर लगाया जाता है, जो किसी दूसरे देश से उसके यहां सप्लाई होती हैं.
जरूर पढ़ें: मंदिरों के पास तंबाकू उत्पादों पर बैन नहीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की जनहित याचिका, जानिए- क्या कहा?
ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने से क्या होगा
राष्ट्रपति ट्रंप का मानना है कि टैरिफ बढ़ाने से अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ेगी. ऐसा होने से देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. उधर, अमेरिकन को महंगाई बढ़ने का डर सता रहा है. अगर ट्रंप आक्रामक टैरिफ नीति लागू करते हैं तो अमेरिका में दवाएं, टी-शर्ट्स, बीयर, गहने और स्नीकर्स जैसे तमाम घरेलू सामान महंगे हो सकते हैं.
जरूर पढ़ें: MSP on Raw Jute: मोदी सरकार का किसानों को तोहफा, जूट पर 6 फीसदी बढ़ाई MSP, अब हर क्विंटल के मिलेंगे इतने दाम