/newsnation/media/media_files/2025/01/24/2SuFkjtAQEIn3QB9T3ZQ.jpg)
अनंत सिंह Photograph: (X/@ANI)
Mokama Firing: मोकामा फायरिंग मामले में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया है. बाहुबली नेता अनंत सिंह ने बाढ़ अनुमंडल न्यायालय में सरेंडर किया. उनको जेल भेज दिया गया और वे पटना के बेउर जेल में रहेंगे. उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. हालांकि, अनंत सिंह जमानत के लिए अपील कर सकते हैं. बता दें कि अनंत सिंह के खिलाफ सोनू-मोनू गैंग और उनके गुट के बीच गोलीबारी के बाद दो एफआईआर दर्ज की गई थीं. इस गैंगवार में 60-70 राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें अनंत सिंह बाल-बाल बच निकले थे.
#BREAKING JD(U) former MLA Anant Singh surrendered in the Barh subdivision court. An FIR was filed after a shootout between the Sonu Monu gang and Anant Singh's group yesterday. Former MLA Anant Singh can appeal for bail pic.twitter.com/FEIdpRWkG5
— IANS (@ians_india) January 24, 2025
कोर्ट के बाहर पुलिस तैनात
सरेंडर करने के लिए पूर्व विधायक अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ सीधे बाढ़ कोर्ट पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया.
Mokama, Bihar: former MLA Anant Singh was sent to jail and will stay in Beur Jail. Two FIRs were filed against him, one by the police and another by the family of Sonu Monu pic.twitter.com/xT2VfJywQY
— IANS (@ians_india) January 24, 2025
इस दौरान बाढ़ अनुमंडल कोर्ट के बाहर भारी मात्रा में पुलिस का जमावड़ा दिखा. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. बता दें सरेंडर से पहले तीन थानों की पुलिस उनके घर पर पहुंची थी.
Patna, Bihar: Police gathers outside Barh subdivision court as JD(U) former MLA Anant Singh surrendered pic.twitter.com/sNdMaY21Gt
— IANS (@ians_india) January 24, 2025
अनंत सिंह के सरेंडर पर कोर्ट के बाहर भारी तादाद में पुलिस की तैनाती पर एएसपी राजेश कुमार ने अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, ‘हमें सूचना मिली है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से हम यहां हैं और कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी आवश्यक एहतियात बरत रहे हैं. न्यायालय के आदेश के अनुसार जो भी कार्रवाई आवश्यक होगी, हम उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे.’
गैंगस्टर सोनू भी कर चुका है सरेंडर
माकोमा गैंगवार मामले में दोनों पक्षों पर कार्रवाई हुई है. गैंगस्टर सोनू भी सरेंडर कर चुका है. वहीं, गैंगस्टर मोनू भी पुलिस हिरासत में है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
जरूर पढ़ें: Rahul के पोस्ट पर TMC नेता ने उठाए सवाल, बोले- ‘नेताजी की जो मृत्यु तिथि बताई है, वह गलत’, जानिए पूरा मामला