Mokama Firing: मोकामा फायरिंग मामले में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व विधायक अनंत सिंह ने सरेंडर कर दिया है. बाहुबली नेता अनंत सिंह ने बाढ़ अनुमंडल न्यायालय में सरेंडर किया. उनको जेल भेज दिया गया और वे पटना के बेउर जेल में रहेंगे. उनको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. हालांकि, अनंत सिंह जमानत के लिए अपील कर सकते हैं. बता दें कि अनंत सिंह के खिलाफ सोनू-मोनू गैंग और उनके गुट के बीच गोलीबारी के बाद दो एफआईआर दर्ज की गई थीं. इस गैंगवार में 60-70 राउंड फायरिंग हुई थी, जिसमें अनंत सिंह बाल-बाल बच निकले थे.
जरूर पढ़ें: World Economic Forum: ट्रंप बोले, ‘तेल की कीमतों को कम करे सऊदी अरब, US में निवेश को 1 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाए’
जरूर पढ़ें: Jhanvi Modi Kidnapping Case: इन्फ्लुएंसर जाह्नवी का बड़ा खुलासा, Video जारी कर पलट दी किडनैपिंग की पूरी कहानी
कोर्ट के बाहर पुलिस तैनात
सरेंडर करने के लिए पूर्व विधायक अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ सीधे बाढ़ कोर्ट पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने सरेंडर कर दिया.
इस दौरान बाढ़ अनुमंडल कोर्ट के बाहर भारी मात्रा में पुलिस का जमावड़ा दिखा. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए गए थे. बता दें सरेंडर से पहले तीन थानों की पुलिस उनके घर पर पहुंची थी.
अनंत सिंह के सरेंडर पर कोर्ट के बाहर भारी तादाद में पुलिस की तैनाती पर एएसपी राजेश कुमार ने अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, ‘हमें सूचना मिली है और सुरक्षा के दृष्टिकोण से हम यहां हैं और कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी आवश्यक एहतियात बरत रहे हैं. न्यायालय के आदेश के अनुसार जो भी कार्रवाई आवश्यक होगी, हम उसके अनुसार आगे बढ़ेंगे.’
गैंगस्टर सोनू भी कर चुका है सरेंडर
माकोमा गैंगवार मामले में दोनों पक्षों पर कार्रवाई हुई है. गैंगस्टर सोनू भी सरेंडर कर चुका है. वहीं, गैंगस्टर मोनू भी पुलिस हिरासत में है. मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.
जरूर पढ़ें: Rahul के पोस्ट पर TMC नेता ने उठाए सवाल, बोले- ‘नेताजी की जो मृत्यु तिथि बताई है, वह गलत’, जानिए पूरा मामला