/newsnation/media/media_files/2025/01/23/NBpWSg9n21lC92Q7KifI.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (Social Media)
World Economic Forum 2025: स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम आयोजित हो रहा है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत दुनिया के कई दिग्गज नेता इसमें शामिल हुए हैं. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि सऊदी अरब को तेल की कीमतों को कम करना चाहिए. साथ ही उन्होंने सऊदी अरब से अमेरिका में निवेश को बढ़ाकर एक ट्रिलियन डॉलर तक करने के लिए कहा है. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है.
‘अमेरिका में निवेश को बढ़ाए सऊदी अरब’
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, ‘आज अखबारों में बताया गया है कि सऊदी अरब अमेरिका में कम से कम 600 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा. लेकिन मैं क्राउन प्रिंस से, जो एक शानदार व्यक्ति हैं, इसे लगभग 1 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने के लिए कहूंगा.’ साथ ही ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के सऊदी अरब के साथ अच्छे संबंध हैं, उन्हें लगता है कि क्राउन प्रिंस अमेरिका में निवेश को बढ़ाएंगे.
Watch: US President Donald Trump says, "...And it's also reported today in the papers that Saudi Arabia will be investing at least $600 billion in America. But I'll be asking the crown prince, who's a fantastic guy, to round it out to around $1 trillion. I think they'll do that… pic.twitter.com/7HajEJ1JFk
— IANS (@ians_india) January 23, 2025
जरूर पढ़ें: Andhra Pradesh: फर्स्ट ईयर छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, चलती क्लास को छोड़ तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, मौत
‘तेल की कीमतों को कम करे सऊदी अरब’
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि, ‘सऊदी अरब और ओपेक को तेल की कीमतों को कम करना चाहिए.’ साथ ट्रंप ने यह भी बताया कि ऐसा किए जाने से क्या होगा. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘अगर कीमत कम हो जाती है, तो रूस-यूक्रेन युद्ध तुरंत समाप्त हो जाएगा. अभी कीमत इतनी अधिक है कि युद्ध जारी रहेगा.’ इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वे अमेरिका कोे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टो की विश्व राजधानी बनाएंगे.