Israel Hamas Prisoner Exchange: इजरायल-हमास के बीच सीजफायर के बाद कैदियों की अदला-बदली जारी है. अब हमास ने चार इजरायली बंधकों के नाम बताए हैं. हमास इनको कल यानी शनिवार को रिहा करेगा. इन इजरायली बंधकों को 180 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले रिहा किया जाएगा. हमास इन बंधकों को गाजा युद्ध विराम समझौते के तहत छोड़ रहा है. हमास का यह ऐलान इजरायली बंधकों के लिए बड़ी राहत से कम नहीं है.
जरूर पढ़ें: जगनमोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस को झटका, सांसद विजयसाई रेड्डी का राजनीति से संन्यास, राज्यसभा से देंगे इस्तीफा
किन बंधकों को छोड़ रहा हमास
एक रिपोर्ट के अनुसार, हमास ने छोड़ने के लिए जिन इजरायली बंधकों (Israel Hamas Ceasefire) के नामों का ऐलान किया है. उनके नाम इस प्रकार हैं- सैनिक करीना एरीव, डेनिएला गिल्बोआ, नामा लेवी और लिरी अलबाग. पिछली रविवार को भी इजरायल हमास के बीच युद्ध बंधकों की अदला-बदली हुई थी. यह दोनों के बीच पहली कैदियों की अदला-बदली थी. तब तीन बंधकों और 90 कैदियों को रिहा किया गया था.
जरूर पढ़ें: Pakistan से आई दुखद खबर, कराची जेल में भारतीय मछुआरे की मौत, सजा पूरी होने के बाद भी नहीं किया था रिहा
जरूर पढ़ें: Bihar: ‘शूटरों को इतनी आजादी कैसे, जो खुलेआम कर रहे हत्या’, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने CM नीतीश पर दागे सवाल
इजरायल-हमास युद्ध विराम
इजरायल हमास (Israel Hamas News) के बीच 7 अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था. इस युद्ध की शुरुआत हमास के इजरायल पर हमले के चलते हुई थी. लंबे समय से चले आ रहे इजरायल हमास युद्ध में भीषण नरसंहार हुआ है. एक रिपोर्ट के अनुसार, गाजा के हमास की ओर से संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इजराइल के हमले में 47,200 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए हैं. हाल में दोनों के बीच युद्ध विराम हुआ.
जरूर पढ़ें: Indian Navy को बड़ी कामयाबी, DRDO संग किया स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर का सफल परीक्षण, जानिए कैसे बढ़ाएगा ताकत