/newsnation/media/media_files/2025/01/24/wj4fiDOgeWxDIMvOpX4S.png)
स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर Photograph: (X/@DRDO)
Air Droppable Container: देश में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पक्ष पर तीनों सेनाएं 26 जनवरी परेड की तैयारियां कर रही हैं. इस बीच, भारतीय नौसेना ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. उसने और डीआरडीओ ने स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर का सफल परीक्षण किया है. पी8आई एयरक्राफ्ट के जरिए से एयर ड्रॉपेबल कंटेनर को हवा में छोड़ा गया. बता दें कि पी8आई लंबी दूरी तक टोह लेने वाला लॉन्च रेंज मैरिटाइम एयरक्राफ्ट है.
जरूर पढ़ें: JK News: आतंकवादियों को आर्थिक चोट! किश्तवाड़ में 11 फरार टेररिस्ट की संपत्तियों को किया गया जब्त
DRDO ने एक्स पर दी जानकारी
DRDO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर के सफल परीक्षण को लेकर जानकारी दी. डीआरडीओ ने पोस्ट में लिखा, ‘डीआरडीओ और भारतीय वायुसेना की ओर से स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर का पी8आई विमान से सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया गया. यह प्रणाली शांति काल और युद्ध अभियानों के दौरान समुद्र में महत्वपूर्ण भंडार और आपातकालीन आपूर्ति पहुंचाने की अत्यंत आवश्यक क्षमता प्रदान करेगी.
जरूर पढ़ें:Delhi Election 2025: तीन विधानसभा सीटों पर घर से मतदान, बुजुर्गों-दिव्यांगों ने डाला वोट, जताई खुशी
एयर ड्रॉपेबल कंटेनर के सफल परीक्षण का वीडियो
Indigenously developed “Air Droppable Container” was successfully flight tested from P8I aircraft by DRDO and Indian Navy. The system will provide much needed capability of delivering critical stores and emergency supplies at sea during peacetime and combat operations pic.twitter.com/5QATFD6W1n
— DRDO (@DRDO_India) January 24, 2025
कैसे बढ़ाएगा सेना की ताकत
स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर समुद्री मोर्चे पर भारतीय नौसेना की ताकत को कई गुना बढ़ाएगा. पी8आई विमान इन कंटेनर को युद्धपोत के पास गिरा सकते हैं. इस प्रणाली का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि युद्ध या अन्य किसी आपातकालीन स्थिति में युद्धपोत को किसी चीज की जरूरत पड़ती है तो उसको समुद्र के किनारे लाने की जरूरत नहीं होगी. इस कंटनेकर की मदद से बीच समंदर में ही सामान को युद्धपोत तक पहुंचाया जा सकेगा.
जरूर पढ़ें: Amul Milk Price Cut: अमूल ने घटाए दूध के दाम, आज से देशभर में हुआ इतना सस्ता, जानिए- नए रेट