Amul Milk Price Cut: बजट से पहले आम आदमी को राहत मिली है. अमूल ने दूध के दाम घटा दिए हैं. आज से देशभर में अमूल दूध के एक लीटर पैक की कीमत एक रुपये प्रति लीटर घटाई गई. अमूल कंपनी ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल के एक लीटर पैक मिल्क के दाम घटाए हैं. गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के प्रबंध निदेशक जयेन महेता यह ऐलान किया.
जरूर पढ़ें: Trump के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर सख्ती, 538 घुसपैठियों-एक आतंकी को किया गया डिपोर्ट
दूसरी कंपनियों पर बढ़ेगा दबाव
अमूल के इस कदम के बाद अन्य कंपनियों पर भी दूध के दाम घटाने के दबाव बढ़ेगा. बता दें कि दूध की कीमतों पर गिरावट काफी समय बाद देखी गई. दूध की कीमतों में कमी होने से आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत तो जरूर मिलेगी. हालांकि, कंपनी दूध की कीमतों में कमी करने का फैसला क्यों लिया है, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
जरूर पढ़ें: Mokama Firing: पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया बेउर जेल
जरूर पढ़ें: Bihar: ‘शूटरों को इतनी आजादी कैसे, जो खुलेआम कर रहे हत्या’, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने CM नीतीश पर दागे सवाल
अमूल दूध के नए रेस्ट्स
कंपनी के फैसले के बाद, अमूल दूध के एक किलोग्राम के पैकेट की कीमतों में एक रुपये की कमी आएगी. अब अमूल गोल्ड का एक लीटर पाउच 66 रुपये की बजाय 65 रुपये में मिल पाएगा. अमूल टी स्पेशल दूध के एक लीटर की कीमत 62 रुपये घटकर 61 रुपये रह जाएगी. वहीं, अमूल ताजा दूध का एक लीटर का पाउच 53 रुपये में मिल पाएगा. इसके लिए पहले 54 रुपये देने पड़ते थे.
जरूर पढ़ें: Jhanvi Modi Kidnapping Case: इन्फ्लुएंसर जाह्नवी का बड़ा खुलासा, Video जारी कर पलट दी किडनैपिंग की पूरी कहानी