/newsnation/media/media_files/2025/01/24/NfUyOyGNLJDvWvpWYS14.jpg)
अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर सख्ती Photograph: (Social Media)
Trump On Illegal Immigrants:डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर सख्ती बरती गई है. चप्पे-चप्पे से तलाश कर सैकड़ों अवैध प्रवासियों को अरेस्ट किया गया है और उनको डिपोर्ट किया गया है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि अमेरिकी अधिकारियों ने 538 अवैध प्रवासियों को अरेस्ट किया और उनको उनके देश निवार्सित किया. साथ ही एक संदिग्ध आतंकवादी को भी डिपोर्ट किए जाने की भी खबर है.
जरूर पढ़ें: Mokama Firing: पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया बेउर जेल
538 अवैध प्रवासी अरेस्ट
अमेरिका में घुसपैठियों के खिलाफ यह सख्त एक्शन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले के बाद लिया गया है, जिसमें उन्होंने देश से अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने की बात कही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन ने 538 अवैध प्रवासियों को अरेस्ट किया गया है.
🚨DAILY IMMIGRATION ENFORCEMENT REPORTING FROM ICE🚨
— The White House (@WhiteHouse) January 24, 2025
538 Total Arrests
373 Detainers Lodged
Examples of the criminals arrested below 🔽🔽🔽
पकड़े गए लोगों में एक संदिग्ध आतंकवादी को भी शामिल है. इनमें चार गुर्गे ट्रेन डी अरागुआ गिरोह से जुड़े हुए हैं. नाबालिगों के खिलाफ यौन अपराधों के दोषी कई अवैध अपराधियों को भी अरेस्ट किया गया है.
'अच्छे से चल रहा निर्वासन अभियान'
कैरोलिन लेविट ने आगे कहा कि अमेरिका में इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन अभियान अच्छी तरह से चल रहा है. जो वादे किए गए, उनको पूरा किया गया. ट्रंप प्रशासन ने सैकड़ों अवैध अप्रवासियों अपराधियों को विमान के जरिए उनके देश निवार्सित किया गया.
वहीं, व्हाइट हाउस ने कहा कि हमारे देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए सरकार की ओर से ये कदम उठाया गया है. अभी यह एख छोटी सी झलक है और भी अवैध प्रवासियों को निर्वासित किया जाएगा.