/newsnation/media/media_files/2025/01/24/55obYRUiyMsidfjE2RhW.jpg)
बुजुर्गों ने घर से डाला वोट Photograph: (X/@ANI)
Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में गजब का उत्साह दिख रहा है. आज यानी शुक्रवार को दिल्ली की तीन विधानसभा सीटों पर ‘घर से मतदान’ हुआ. बड़ी संख्या में बुजुर्गों और दिव्यांगों ने अपने वोट डाले. यह वोटिंग दिल्ली में तिलक नगर, नांगलोई जाट और जनकपुरी की तीन विधानसभा सीटों पर हुई है. इस दौरान बुजुर्गों ने चुनाव आयोग की ओर से शुरू की गई घर से वोटिंग की सुविधा को लेकर खुशी जताई. उन्होंने इसके लिए चुनाव आयोग की जमकर तारीफ भी की.
जरूर पढ़ें: Amul Milk Price Cut: अमूल ने घटाए दूध के दाम, आज से देशभर में हुआ इतना सस्ता, जानिए- नए रेट
Home voting is underway in three Assembly Constituencies of Tilak Nagar, Nangloi Jat and Janakpuri in Delhi
— ANI (@ANI) January 24, 2025
Source: Office of CEO Delhi#DelhiElection2025pic.twitter.com/H5qXv4TcDQ
‘काबिल-ए-तारीफ है सुविधा’
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से सेवानिवृत्त अधिकारी केके खन्ना ने चुनाव आयोग की ओर शुरू की गई इस सुविधा की जमकर तारीफ की. केके खन्ना 92 वर्षीय हैं और जनकपुरी के निवासी हैं. उन्होंने भी आज घर से अपना वोट डाला. चलने-फिरने में असमर्थक केके खन्ना के चेहरे पर वोट डालने की खुशी साफ नजर आई. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह प्रबंध काबिल-ए-तारीफ है. एक पुलिस ऑफिसर और चुनाव अधिकारी आए हैं.’
घर से वोटिंग की सुविधा पर केके खन्ना का बयान
#WATCH | K.K. Khanna, a 92-year-old resident and voter of Janakpuri, who is a retired officer from Reserve Bank of India (RBI), speaks on the facility of home voting provided by ECI and appreciates it.
— ANI (@ANI) January 24, 2025
(Source: Office of Chief Electoral Officer, Delhi) pic.twitter.com/lGIaVFyQJZ
चुनाव आयोग का आभार
केके खन्ना आगे कहते हैं कि उनको ऐसा लग रहा है कि उनका वोट लेने के लिए इलेक्शन कमीशन ही उनके घर आया है. वह चुनाव आयोग के आभारी हैं कि उनको घर से वोट डालने का मौका मिला है. वे आगे बताते हैं कि चल नहीं पाने के चलते उन्होंने घर से अपना वोट डाला है. दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया गया है.
जरूर पढ़ें: Mokama Firing: पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया बेउर जेल