Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में गजब का उत्साह दिख रहा है. आज यानी शुक्रवार को दिल्ली की तीन विधानसभा सीटों पर ‘घर से मतदान’ हुआ. बड़ी संख्या में बुजुर्गों और दिव्यांगों ने अपने वोट डाले. यह वोटिंग दिल्ली में तिलक नगर, नांगलोई जाट और जनकपुरी की तीन विधानसभा सीटों पर हुई है. इस दौरान बुजुर्गों ने चुनाव आयोग की ओर से शुरू की गई घर से वोटिंग की सुविधा को लेकर खुशी जताई. उन्होंने इसके लिए चुनाव आयोग की जमकर तारीफ भी की.
जरूर पढ़ें: Amul Milk Price Cut: अमूल ने घटाए दूध के दाम, आज से देशभर में हुआ इतना सस्ता, जानिए- नए रेट
‘काबिल-ए-तारीफ है सुविधा’
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से सेवानिवृत्त अधिकारी केके खन्ना ने चुनाव आयोग की ओर शुरू की गई इस सुविधा की जमकर तारीफ की. केके खन्ना 92 वर्षीय हैं और जनकपुरी के निवासी हैं. उन्होंने भी आज घर से अपना वोट डाला. चलने-फिरने में असमर्थक केके खन्ना के चेहरे पर वोट डालने की खुशी साफ नजर आई. एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग का यह प्रबंध काबिल-ए-तारीफ है. एक पुलिस ऑफिसर और चुनाव अधिकारी आए हैं.’
जरूर पढ़ें: Trump के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर सख्ती, 538 घुसपैठियों-एक आतंकी को किया गया डिपोर्ट
घर से वोटिंग की सुविधा पर केके खन्ना का बयान
जरूर पढ़ें: Bihar: ‘शूटरों को इतनी आजादी कैसे, जो खुलेआम कर रहे हत्या’, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने CM नीतीश पर दागे सवाल
चुनाव आयोग का आभार
केके खन्ना आगे कहते हैं कि उनको ऐसा लग रहा है कि उनका वोट लेने के लिए इलेक्शन कमीशन ही उनके घर आया है. वह चुनाव आयोग के आभारी हैं कि उनको घर से वोट डालने का मौका मिला है. वे आगे बताते हैं कि चल नहीं पाने के चलते उन्होंने घर से अपना वोट डाला है. दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से इससे जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया गया है.
जरूर पढ़ें: Mokama Firing: पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने किया सरेंडर, भेजा गया बेउर जेल