JK News: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों को आर्थिक चोट दी गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 11 आतंकियों की संपत्तियों को जब्त किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई डोडा के एनआईए कोर्ट (NIA court Doda) के आदेश पर की है. जिन टेररिस्ट की संपत्तियों को अटैच किया गया. वे किश्तवाड़ के ही रहने वाले हैं और लंबे समय से फरार चल रहे हैं. अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद उनकी संपत्तियों को जब्त किया है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: तीन विधानसभा सीटों पर घर से मतदान, बुजुर्गों-दिव्यांगों ने डाला वोट, जताई खुशी
कार्रवाई को लेकर SSP ने दी जानकारी
किश्तवाड़ के एसएसपी जावेद इकबाल ने आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास किश्तवाड़ के फरार आतंकवादियों की एफआईआर थी. हमें एनआईए कोर्ट डोडा से एक आदेश मिला है, जिसके तहत 11 लोगों की संपत्तियां जब्त की गई हैं. हम आज उस आदेश को लागू कर रहे हैं.’
जरूर पढ़ें: Amul Milk Price Cut: अमूल ने घटाए दूध के दाम, आज से देशभर में हुआ इतना सस्ता, जानिए- नए रेट
यहां देखें- पुलिस कार्रवाई का वीडियो
जरूर पढ़ें: Bihar: ‘शूटरों को इतनी आजादी कैसे, जो खुलेआम कर रहे हत्या’, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने CM नीतीश पर दागे सवाल
मौके पर लग गई भीड़
किश्तवाड़ पुलिस की ओर से 11 फरार आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का वीडियो भी सामने आया है. यह वीडियो 56 सेकेंड का है. वीडियो में दिखता है कि SIU किश्तवाड़ पुलिस यूनिट के जवान आतंकियों की संपत्तियों पर कब्जे का बैनर लगाते हुए दिखते हैं. इस दौरान भारी तादाद में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर लग गई. हालांकि, किन 11 आतंकियों की संपत्तियों को जब्त किया गया है, उनके नाम अभी सामने नहीं आए हैं.
जरूर पढ़ें: Trump के राष्ट्रपति बनते ही अमेरिका में अवैध प्रवासियों पर सख्ती, 538 घुसपैठियों-एक आतंकी को किया गया डिपोर्ट