Pakistan से आई दुखद खबर, कराची जेल में भारतीय मछुआरे की मौत, सजा पूरी होने के बाद भी नहीं किया था रिहा

Indian fisherman died in Karachi jail: पाकिस्तान ने मछुआरे बाबू पर जुल्म ढहाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उसकी सजा पूरी होने और भारतीय नागरिकता की पुष्टि होने के बावजूद उसे रिहा नहीं किया.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Indian fisherman died in Karachi jail:

कराची जेल में भारतीय मछुआरे की मौत (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (Social Media)

Indian fisherman died in Karachi jail: पाकिस्तान से एक दुखद खबर सामने आई है. कराची जेल में भारतीय मछुआरे की मौत हो गई. मृतक भारतीय मछुआरे की पहचान बाबू पुत्र काना के रूप में सामने आई है. 23 जनवरी 2025 को बाबू ने कराची जेल में आखिरी सांस ली. साल 2022 में मछुआरे बाबू को पाकिस्तानी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था. एक न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से खबर जारी की है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Indian Navy को बड़ी कामयाबी, DRDO संग किया स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर का सफल परीक्षण, जानिए कैसे बढ़ाएगा ताकत

'सजा पूरी होने के बाद भी रिहा नहीं'

पाकिस्तान ने मछुआरे बाबू पर जुल्म ढहाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उसकी सजा पूरी होने और भारतीय नागरिकता की पुष्टि होने के बावजूद उसे रिहा नहीं किया. बाबू पाकिस्तानी अधिकारियों से लगातार उसको छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उन्होंने उसकी एक ना सुनी. आखिरकार उसने कराची जेल में दम तोड़ दिया. भारतीय मछुआरे बाबू की मौत की किस वजह से हुई इसको लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं सामने आई है.

जरूर पढ़ें: Bihar: ‘शूटरों को इतनी आजादी कैसे, जो खुलेआम कर रहे हत्या’, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने CM नीतीश पर दागे सवाल

जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: तीन विधानसभा सीटों पर घर से मतदान, बुजुर्गों-दिव्यांगों ने डाला वोट, जताई खुशी

India-Pak में कैदियों की रिहाई का मुद्दा

एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 2 सालों में यह 8वां भारतीय मछुआरा है, जिसकी पाकिस्तान में मौत हुई है. पाकिस्तान की जेल में अभी 180 भारतीय मछुआरे अपनी सजा पूरी करने के बाद रिहाई का इंतजार कर रहे हैं. भारत लगातार पाकिस्तान के साथ कैदियों की जल्द रिहाई का मुद्दा उठाता रहा है. भारत की तमाम कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान इस मसले पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है. 

जरूर पढ़ें: JK News: आतंकवादियों को आर्थिक चोट! किश्तवाड़ में 11 फरार टेररिस्ट की संपत्तियों को किया गया जब्त

 

World News Hindi World News Pakistan News India-Pakistan Karachi jail pakistan Indian Fisherman world news in hindi Latest World News Latest World News In Hindi
      
Advertisment