YSRCP MP Vijayasai Reddy News: आंध्र प्रदेश की सियासत से बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के सांसद विजयसाई रेड्डी (MP Vijaysai Reddy) ने राजनीति ने संन्यास लेने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि वे राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे. विजयसाई रेड्डी को जगनमोहन रेड्डी का करीबी भी बताया जाता है.
जरूर पढ़ें: Pakistan से आई दुखद खबर, कराची जेल में भारतीय मछुआरे की मौत, सजा पूरी होने के बाद भी नहीं किया था रिहा
सांसद रेड्डी ने X पर दी जानकारी
YSRCP सासंद विजयसाई रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिख कर राजनीति से संन्यास का ऐलान किया. विजयसाई रेड्डी ने एक्स पर लिखा, ‘मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं. मैं कल 25 जनवरी, 2025 को राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा. मैं किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं.’
जरूर पढ़ें: Indian Navy को बड़ी कामयाबी, DRDO संग किया स्वदेशी एयर ड्रॉपेबल कंटेनर का सफल परीक्षण, जानिए कैसे बढ़ाएगा ताकत
यहां पढ़ें: सांसद रेड्डी का X पोस्ट
जरूर पढ़ें: Bihar: ‘शूटरों को इतनी आजादी कैसे, जो खुलेआम कर रहे हत्या’, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने CM नीतीश पर दागे सवाल
फैसले को बताया व्यक्तिगत
विजयसाई रेड्डी ने राजनीति छोड़ने के अपने फैसले को व्यक्तिगत बताया. उन्होंने कहा कि ऐसा करने के लिए उन पर किसी ने कोई दवाब नहीं डाला है. विजयसाई रेड्डी एक्स पर आगे लिखते हैं, ‘मेरा इस्तीफा किसी पद/पद, लाभ या आर्थिक लाभ के लिए नहीं है. यह निर्णय पूरी तरह से व्यक्तिगत है. मुझ पर कोई दबाव, जबरदस्ती या अनुचित प्रभाव नहीं है.’
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: तीन विधानसभा सीटों पर घर से मतदान, बुजुर्गों-दिव्यांगों ने डाला वोट, जताई खुशी