PM मोदी-इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो के बीच वार्ता, कई अहम MoUs का आदान-प्रदान, जानिए किन मुद्दों पर हुई डील

India Indonesia Talks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. जानिए किन मुद्दों पर हुई डील

India Indonesia Talks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के बीच दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. जानिए किन मुद्दों पर हुई डील

author-image
Ajay Bhartia
New Update
India Indonesia relations

पीएम मोदी और राष्ट्रपति सुबियांतो Photograph: (X/AHindinews)

India Indonesia Talks: भारत और इंडोनेशिया के बीच रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के बीच आज यानी शनिवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई. जिसमें दोनों देशों के बीच कई अहम MoUs का आदान-प्रदान हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ‘जब हम गणतंत्र के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, तो इंडोनेशिया इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बना है. मैं राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं.’ आइए जानते हैं कि भारत और इंडोनेशिया के बीच किन मुद्दों पर डील हुई है.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Israel Hamas: कैदियों की अदला-बदली जारी, अब हमास ने बताए चार इजरायली बंधकों के नाम, शनिवार को करेगा रिहा

पीएम ने बताई अहम बात

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान इंडोनेशिया को लेकर कई अहम बातें भी बताईं. पीएम मोदी ने बताया कि इंडोनेशिया भारत के पहले गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि देश था. इस साल भी इंडोनेशिया भारत के गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहा है. पीएम मोदी ने इसे देश के लिए गर्व की बात बताया. 

जरूर पढ़ें: जगनमोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस को झटका, सांसद विजयसाई रेड्डी का राजनीति से संन्यास, राज्यसभा से देंगे इस्तीफा

जानिए किन मुद्दों पर हुई डील

पीएम मोदी ने उन मुद्दों के बारे में भी बताया, जिनको लेकर इंडोनेशिया के साथ समझौते हुए हैं. पीएम ने कहा, ‘रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए रक्षा क्षेत्र में विनिर्माण और आपूर्ति में साथ काम किया जाएगा. हमने समुद्री सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, आतंकवाद निरोध और डी-रेडिकलाइजेशन में सहयोग पर भी दल दिया है.'

जरूर पढ़ें: Pakistan से आई दुखद खबर, कराची जेल में भारतीय मछुआरे की मौत, सजा पूरी होने के बाद भी नहीं किया था रिहा

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, 'समुद्री सुरक्षा और संरक्षा में हुए समझौते से अपराध की रोकथाम, खोज-बचाव-क्षमता निर्माण में हमारा सहयोग और मजबूत होगा. पिछले कुछ सालों में हमारा द्विपक्षीय व्यापार तेजी आई है और पिछले वर्ष यह 30 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया.’ 

जरूर पढ़ें: Bihar: ‘शूटरों को इतनी आजादी कैसे, जो खुलेआम कर रहे हत्या’, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने CM नीतीश पर दागे सवाल

Narendra Modi India News in Hindi india -indonesia relation national hindi news India Indonesia Latest India news in Hindi prabowo subianto
      
Advertisment