/newsnation/media/media_files/2025/01/25/aILKQfCumJMjyMa54nJa.jpg)
एल. हैंगथिंग (लेफ्ट) और शेखा एजे अल सबाह Photograph: (MHA)
Padma Shri Awards 2025: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म श्री अवॉर्ड-2025 के प्राप्तकर्ताओं के नामों का ऐलान कर दिया है. इन प्राप्तकर्ताओं में आम से लेकर खास लोग शामिल हैं. नागालैंड के फ्रूट सेलर एल हैंगथिंग, कुवैत की योगा ट्रेनर शेखा ए जे अल सबाह और पुडुचेरी के वाद्य वादक पी दत्चनमूर्ति को पद्म श्री अवॉर्ड मिला है. इनके अलावा और किन-किन को ये अवॉर्ड मिला है. इसके लिए पढ़िए पद्म श्री अवॉर्ड 2025 की पूरी लिस्ट पढ़िए.
किन-किन को पद्म श्री अवार्ड
- दिल्ली की गाइनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर नीरजा भटला को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. उन्होंने सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने, उसकी रोकथाम और प्रबंधन पर काफी अहम काम किया है.
- लिस्ट में अगला नाम भीम सिंह भावेश का है. वे भोजपुर के सोशल वर्कर हैं. भीम सिंह भावेश पिछले 22 सालों से अपनी संस्था ‘नई आशा’ के जरिए से मुसहर समुदाय के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं.
- मध्य प्रदेश की सोशल एंटरप्रेन्योर सैली होलकर और मराठी लेखिका मारुति भुजंगराव चितमपल्ली, उत्तराखंड के ट्रैवल ब्लॉगर दंपत्ति ह्यूग और कोलीन गैंटजर को पद्म श्री अवॉर्ड मिला है.
- वहीं, गोवा की 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी लीबिया लोबो सरदेसाई, पश्चिम बंगाल के ढाक वादक गोकुल चंद्र दास भी पद्म श्री पुरस्कारों से सम्मानित किए गए हैं.
यहां पढ़िए- पूरी लिस्ट
Padma Awards 2025 | Unsung and unique Padma Awardees. Full list to be released shortly.
— ANI (@ANI) January 25, 2025
Dr Neerja Bhatla, a Gynaecologist from Delhi with specialized focus on cervical cancer detection, prevention and management being awarded Padma Shri.
Bhim Singh Bhavesh, social worker from… pic.twitter.com/tIkPS8Pzln
उपरोक्त के अलावा अन्य प्राप्तकर्ताओं की पूरी सूची जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है. ये पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, विज्ञान, इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामलों, उद्योग, चिकित्सा, व्यापार, साहित्य, खेल, सिविल सेवा और शिक्षा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता योगदान के लिए दिए जाते हैं.पद्म श्री पुरस्कार भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण के बाद भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है.