Padma Shri Awards 2025: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार ने पद्म श्री अवॉर्ड-2025 के प्राप्तकर्ताओं के नामों का ऐलान कर दिया है. इन प्राप्तकर्ताओं में आम से लेकर खास लोग शामिल हैं. नागालैंड के फ्रूट सेलर एल हैंगथिंग, कुवैत की योगा ट्रेनर शेखा ए जे अल सबाह और पुडुचेरी के वाद्य वादक पी दत्चनमूर्ति को पद्म श्री अवॉर्ड मिला है. इनके अलावा और किन-किन को ये अवॉर्ड मिला है. इसके लिए पढ़िए पद्म श्री अवॉर्ड 2025 की पूरी लिस्ट पढ़िए.
जरूर पढ़ें: अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन, गूंजे भारत माता के जयकारे, Video में देखें समारोह की अनूठी झलक
किन-किन को पद्म श्री अवार्ड
- दिल्ली की गाइनोकोलॉजिस्ट डॉक्टर नीरजा भटला को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. उन्होंने सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने, उसकी रोकथाम और प्रबंधन पर काफी अहम काम किया है.
- लिस्ट में अगला नाम भीम सिंह भावेश का है. वे भोजपुर के सोशल वर्कर हैं. भीम सिंह भावेश पिछले 22 सालों से अपनी संस्था ‘नई आशा’ के जरिए से मुसहर समुदाय के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं.
जरूर पढ़ें: Israel Hamas: कैदियों की अदला-बदली जारी, अब हमास ने बताए चार इजरायली बंधकों के नाम, शनिवार को करेगा रिहा
- मध्य प्रदेश की सोशल एंटरप्रेन्योर सैली होलकर और मराठी लेखिका मारुति भुजंगराव चितमपल्ली, उत्तराखंड के ट्रैवल ब्लॉगर दंपत्ति ह्यूग और कोलीन गैंटजर को पद्म श्री अवॉर्ड मिला है.
- वहीं, गोवा की 100 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी लीबिया लोबो सरदेसाई, पश्चिम बंगाल के ढाक वादक गोकुल चंद्र दास भी पद्म श्री पुरस्कारों से सम्मानित किए गए हैं.
जरूर पढ़ें: PM मोदी-इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतो के बीच वार्ता, कई अहम MoUs का आदान-प्रदान, जानिए किन मुद्दों पर हुई डील
यहां पढ़िए- पूरी लिस्ट
उपरोक्त के अलावा अन्य प्राप्तकर्ताओं की पूरी सूची जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. पद्म श्री देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक है. ये पुरस्कार कला, सामाजिक कार्य, विज्ञान, इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामलों, उद्योग, चिकित्सा, व्यापार, साहित्य, खेल, सिविल सेवा और शिक्षा जैसे विविध क्षेत्रों में उत्कृष्टता योगदान के लिए दिए जाते हैं.पद्म श्री पुरस्कार भारत रत्न, पद्म विभूषण और पद्म भूषण के बाद भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार है.
जरूर पढ़ें: जगनमोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस को झटका, सांसद विजयसाई रेड्डी का राजनीति से संन्यास, राज्यसभा से देंगे इस्तीफा