राष्ट्रपति भवन में इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने गाया ‘कुछ-कुछ होता है’ गाना, दिल को छू लेगा ये अद्भुत वीडियो

Rashtrapati Bhavan News: राष्ट्रपति भवन में इंडोनेशियाई डेलिगेशन में बॉलीवुड फिल्म का गाना 'कुछ-कुछ होता है' गाना गाया है. यह वीडियो आपके दिल को छू लेगा.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Indonesia delegation

राष्ट्रपति भवन में गाना गाते हुए इंडोनेशियाई डेलिगेशन Photograph: (X/ANI)

Rashtrapati Bhavan News: राष्ट्रपति भवन में आज यानी रविवार को इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने गाना गाया है. उन्होंने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का टाइटल सॉन्ग गाया. राष्ट्रपति भवन में ये गाना गाकर इंडोनेशियाई डेलिगेशन ने पूरी महफिल को जीत लिया. कार्यक्रम मौजूद लोगों ने इस गाने का लुत्फ उठाया. इस ऐतिहासिक पल से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जो आपके दिल को छू लेगा. आपको ये वीडियो जरूर देखना चाहिए.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Ramalingam Murder Case: NIA को बड़ी कामयाबी, प्रतिबंधित PFI से जुड़े 2 आरोपी गिरफ्तार, काफी दिनों से थे फरार

राष्ट्रपति भवन में भोज का आयोजन

76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडोनेशिया को अतिथि देश के रूप में आमंत्रित किया है. इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत पहुंचे हुए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में भोज का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में इंडोनेशियाई डेलीगेशन नें बॉलीवुड सॉन्ग गाया. इस कार्यक्रम में भारत के भी शीर्ष मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे. 

जरूर पढ़ें: Gallantry Awards: मेजर मंजीत को कीर्ति, कैप्टन दीपक सिंह को शौर्य चक्र, जानिए किसे-किसे मिले वीरता पुरस्कार

यहां देखें- इंडोनेशियाई डेलिगेशन का वीडियो

जरूर पढ़ें: Republic Day की पूर्व संध्या पर दिल्ली में बेहद कड़ी सुरक्षा, सख्त चेकिंग जारी, मंडी हाउस से पकड़ा गया एक शख्स

इस प्रतिनिधिमंडल में इंडोनेशिया के वरिष्ठ मंत्री शामिल हैं. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत की अपनी पहली राजकीय यात्रा पर हैं. वे भारत के 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के हैदराबाद हाउस में अपने संबोधन में कहा,  "जब हम गणतंत्र के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, तो इंडोनेशिया इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बना है. मैं राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं."

जरूर पढ़ें: Bihar: ‘शूटरों को इतनी आजादी कैसे, जो खुलेआम कर रहे हत्या’, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने CM नीतीश पर दागे सवाल

prabowo subianto india -indonesia relation national hindi news India Indonesia Latest India news in Hindi INDIA rashtrapati-bhavan India News in Hindi droupadi-murmu
      
Advertisment