/newsnation/media/media_files/2025/01/25/EmriioyBrfMWPzmn26wf.jpg)
आरोपी राजीव कुमार (Left) चेकिंग करती पुलिस (Right) Photograph: (X/ANI)
Delhi News: 76वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली में बेहद कड़ी सुरक्षा है. राजधानी के हर एंट्री प्वाइंट पर सख्त चेकिंग जारी है. रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और बस स्टैंड्स पर सुरक्षा जवान बड़ी सतर्कता के साथ लोगों की जांच कर रहे हैं. दिल्ली में सुरक्षा का आलम ऐसा है कि ये कहना गलत नहीं होगा कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. इस बीच, दिल्ली मेट्रो पुलिस ने मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से एक शख्स को पकड़ा है. उसकी पहचान राजीव कुमार के रूप में सामने आई है.
चप्पे-चप्पे में बेहद कड़ी है सुरक्षा
सरोजिनी नगर मार्केट समेत दिल्ली के हर इलाके में बेहद कड़ी सख्त सुरक्षा है. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरोजिनी नगर मार्केट में सुरक्षा जांच का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि दिल्ली पुलिस के जवान हर आने-जाने वाले शख्स की जांच कर रहे हैं. दिल्ली पुलिस मेटल डिटेक्टर की मदद से इन लोगों की चेकिंग कर रही है.
#WATCH | Delhi: Security tightened at Sarojini Nagar Market on the eve of #RepublicDaypic.twitter.com/drBd5dnTRC
— ANI (@ANI) January 25, 2025
इसके अलावा राजधानी दिल्ली गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबी हुई नजर आ रही है. कुतुब मीनार, लाल किला और इडिया गेट समेत तमाम ऐतिहासिक इमारतें तिरंगे के रंगों में जगमगा रही हैं. यह नजारा देखते ही बनता है. तिरंगे के रंगों में रोशन कुतुब मीनार का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि ये इमारत कितनी खूबसूरत लग रही है.
#WATCH | Delhi: On the eve of #RepublicDay, and the occasion of National Voters' Day as well as ahead of #DelhiElections2025, the iconic Qutub Minar illuminated in colours of the Tricolour and Voter Awareness Programme. pic.twitter.com/oRGtZO6ASu
— ANI (@ANI) January 25, 2025
मंडी हाउस से पकड़ा गया शख्स
दिल्ली में कड़ी सुरक्षा चेकिंग के बीच मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन से पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा है. उसका नाम राजीव कुमार सिंह है. वह यूपी के गाजीपुर के गांव योरजापुर का रहने वाला है. उसे मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन पर भित्तिचित्र लेखन (Graffiti Writing) के लिए गिरफ्तार किया गया है. यह घटना 23 जनवरी 2025 को रात करीब 10 बजे की बताई गई.
On January 25, 2025, the Delhi Metro Police arrested one Rajiv Kumar Singh, a resident of Village Yourajpur, Gajipur, Uttar Pradesh, in connection with a case of graffiti writing at Mandi House Metro Station
— ANI (@ANI) January 25, 2025
The incident occurred on January 23, 2025, at around 10:00 PM. A case… pic.twitter.com/9DfPvkYJ3t