New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/26/3izY3nywv0ptBkb1rqaQ.jpg)
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Photograph: (X/@AHindinews)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी Photograph: (X/@AHindinews)
Republic Day: देश में बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ 76वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस बीच, पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आई है. कोलकाता के राजभवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का गुस्सा फूट पड़ा. पूरा मामला कोलकाता पुलिस बैंड के राजभवन में प्रदर्शन को लेकर था. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सीएम ममता राजभवन में मौजूद अधिकारियों से अपनी नाराजगी जाहिर करती हुईं दिख रही हैं.
गणतंत्र दिवस के मौके पर राजभवन में सारी तैयारियां थीं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची हुई हैं. साथ ही कार्यक्रम में प्रदेश के कई अन्य गणमान्य शख्सियत भी पहुंची हुई थीं. इस दौरान सीएम ममता बनर्जी को कोलकाता पुलिस बैंड को लेकर एक ऐसी बात का पता कि उनका गूस्सा फूट पड़ा. इस पूरी घटना का एक मिनट से 22 सेकेंड का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि सीएम ममता का रिएक्शन कैसा था.
#WATCH पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोलकाता पुलिस के बैंड को कोलकाता के राजभवन में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि उनके हस्तक्षेप के बाद बैंड को प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई। pic.twitter.com/YduDyotci4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोलकाता पुलिस के बैंड को कोलकाता के राजभवन में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई. हालांकि, उनके हस्तक्षेप के बाद बैंड को प्रदर्शन करने की अनुमति दी गई.
जरूर पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी, ‘शादी से मना करना सुसाइड के लिए उकसाना नहीं’, जानिए क्या है पूरा मामला?