Hussain Sagar Boat Fire Incident: पटाखे फूटने से 2 नावों में लगी भीषण आग, एक शख्स झुलसा, 15 रेस्क्यू

Hussain Sagar Boat Fire Incident: नावों में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा था. भारत माता की आरती का आयोजन किया था. इस दौरान यह हादसा हुआ है.

Hussain Sagar Boat Fire Incident: नावों में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा था. भारत माता की आरती का आयोजन किया था. इस दौरान यह हादसा हुआ है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Telangana News

नावों में लगी भीषण आग Photograph: (X/@ANI)

Hussain Sagar Boat Fire Incident: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक दुखद हादसा हो गया. हुसैन सागर झील में दो नावों में भीषण आग लग गई है. हादसे में एक शख्स के गंभीर रुप से झुलसने की खबर है. उसे अधिकारियों ने तुरंत पास के यशोदा अस्पताल में एडमिट करा दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नावों में सवार 15 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. मामले में अधिक जानकारी आना अभी बाकी है. इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: कार ड्राइवर ने पुलिस वाले को मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछलकर दूर जा गिरा कांस्टेबल, सामने आया वीडियो

कैसे लगी नावों में आग?

एक रिपोर्ट के अनुसार, नावों में गणतंत्र दिवस का जश्न मनाया जा रहा था. भारत माता की आरती का आयोजन किया था. आरती समाप्त होने के बाद नावों पर आतिशबाजी शुरू की गई. इस दौरान नावों पर रखे पटाखों पर तिलंगा गिरने से वे बूरी तरह फूटने लगे. इसके बाद कुछ ही सेकेंड में नावों पर आग लग गई. देखते ही देखते आग की चपेट में दोनों नाव आई गईं. इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं.

जरूर पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखकर कैसा लगा? तारीफ करते नहीं थके आमिर खान, जानिए- पीएम मोदी को क्यों कहा थैंक्स

यहां देखें- नावों में आग लगने का वीडियो

15-20 से लोग नावों में सवार थे 

अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के समय बस में लगभग 15 यात्री सवार थे. अधिकारियों ने आगे बताया कि सभी यात्री सुरक्षित निकलने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. हालांकि, एक शख्स के आग की चपेट में आने से घायल हो गया है.

जरूर पढ़ें: 'यह अन्याय है...', गिरफ्तारी पर बोले पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक के घर में फायरिंग का है आरोप

जरूर पढ़ें: Bangladesh: तख्तापलट के दौरान जेल से भागे कैदियों में से 700 अभी भी फरार, उड़े हुए हैं यूनुस सरकार के होश!

telangana Fire
      
Advertisment