Gujarat News: गुजरात के सूरत में दिल को झकझोर देने वाली एक घटना हुई है. अठवा इलाके में कार ड्राइवर ने एक पुलिसवाले को जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस कांस्टेबल हवा में उछल कर दूर जा गिरा. यह घटना चौराहे पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गनीमत ये रही है कि इस घटना में पुलिस कॉस्टेबल को गंभीर चोट नहीं आईं, नहीं तो टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसकी जान भी जा सकती थी.
जरूर पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखकर कैसा लगा? तारीफ करते नहीं थके आमिर खान, जानिए- पीएम मोदी को क्यों कहा थैंक्स
वीडियो में क्या है दिखता
हादसे के सामने आए वीडियो में दिखता है कि एक चौराहे पर दो पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ियां खड़ी हुई हैं. उनके पास कुछ पुलिसकर्मी भी खड़े हुए दिखते हैं. वहीं, एक पुलिसकर्मी चौराहे पर टहल-कदमी करते हुए दिखता है. तभी एक कार आती है और यूटर्न लेते हुए मुड़ती है. इसके बाद कार फिर तेज रफ्तार में आती है. उसे देखकर पुलिस कांस्टेबल उसके ड्राइवर को रुकने के लिए कहता है, लेकिन रुकने के बजाय ड्राइवर उसे जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो जाता है.
जरूर पढ़ें: Republic Day: राजभवन में फूटा CM ममता का गुस्सा, कोलकाता पुलिस बैंड से जुड़ा है पूरा विवाद, देखिए Video
यहां देखें- टक्कर का वीडियो
जरूर पढ़ें: 'यह अन्याय है...', गिरफ्तारी पर बोले पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक के घर में फायरिंग का है आरोप
मामले में वॉन्टेड अपराधी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस कांस्टेबल को टक्कर देने के मामले में वॉन्टेड बूटलेगर की गिरफ्तारी हुई है. वाहन चेकिंग के दौरान कार रोकने पर उसने पुलिस कांस्टेबल ने जोरदार टक्कर मार दी थी. गिरफ्तारी आरोपी की पहचान चित्रार्थ ऊर्फ चिंटू रांदेरी लिस्टेड बुटलेगर के रूप में सामने आई है. वह कई मामलों में वॉन्टेड है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. वह पहले भी कई बार शराब तस्करी में पकड़ा जा चुका है.
जरूर पढ़ें: Bangladesh: तख्तापलट के दौरान जेल से भागे कैदियों में से 700 अभी भी फरार, उड़े हुए हैं यूनुस सरकार के होश!