Bangladesh: तख्तापलट के दौरान जेल से भागे कैदियों में से 700 अभी भी फरार, उड़े हुए हैं यूनुस सरकार के होश!

Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार फरार कैदियों को लेकर चिंतित है, क्योंकि उनमें से कम से कम 70 भगोड़े या तो आतंकवादी या मृत्युदंड की सजा पाए अपराधी हैं.

Bangladesh: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार फरार कैदियों को लेकर चिंतित है, क्योंकि उनमें से कम से कम 70 भगोड़े या तो आतंकवादी या मृत्युदंड की सजा पाए अपराधी हैं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Bangladesh News

जेल (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (Social Media)

Bangladesh Prisoners Escape: बांग्लादेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बीते साल 5 अगस्त को वहां शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ था. तब बांग्लादेश में फैले अस्थिरता के माहौल के बीच करीब 2200 कैदी बांग्लादेश की जेल से निकलकर भाग गए थे. इन कैदियों में से 1500 को पकड़ा जा चुका है, लेकिन 700 कैदी अभी भी फरार हैं. इन कैदियों को लेकर यूनुस सरकार के होश उड़े हुए हैं. आइए जानते हैं क्यों?

Advertisment

जरूर पढ़ें: Republic Day: राजभवन में फूटा CM ममता का गुस्सा, कोलकाता पुलिस बैंड से जुड़ा है पूरा विवाद, देखिए Video

कैदियों में से 70 अत्यधिक खूंखार

एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इन फरार कैदियों को लेकर चिंतित है, क्योंकि उनमें से कम से कम 70 भगोड़े या तो आतंकवादी या मृत्युदंड की सजा पाए अपराधी हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आज यानी रविवार को कहा कि जुलाई-अगस्त में राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान जेलों से भागे लगभग 700 कैदी अभी भी फरार हैं. इसके लेकर बांग्लादेश में गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने अहम जानकारी दी है.

जरूर पढ़ें: 'यह अन्याय है...', गिरफ्तारी पर बोले पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक के घर में फायरिंग का है आरोप

जरूर पढ़ें: महाकुंभ में स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिले धीरेंद्र शास्त्री, 30 जनवरी को धर्म संसद का किया ऐलान, बताया ये मकसद

कैदियों को पकड़ने के प्रयास जारी

गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने आगे कहा कि, ‘लगभग 700 कैदी जेलों के बाहर हैं. उन्हें फिर से पकड़ने के प्रयास जारी हैं.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी फरार कैदियों को जल्द ही सलाखों के पीछे डालने का काम किया जाएगा. बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन और फिर स्टूडेंट प्रोटेस्ट के चलते 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना को सत्ता छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. शेख हसीना तब से अभी तक भारत में ही रह रही हैं.  

जरूर पढ़ें: Republic Day: Army Dogs ने दिखाए गजब के करतब, बंद आंखों से रस्सियों पर चले, Video देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

 

world news in hindi Bangladesh Sheikh Hasina bangladesh news muhammad yunus World News In Hindi hindi Latest World News In Hindi Bangladesh News in Hindi Bangladesh Coup
      
Advertisment