/newsnation/media/media_files/2025/01/26/gI1ZgQoy4joTtcm4iRwM.jpg)
जेल (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (Social Media)
Bangladesh Prisoners Escape: बांग्लादेश से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बीते साल 5 अगस्त को वहां शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ था. तब बांग्लादेश में फैले अस्थिरता के माहौल के बीच करीब 2200 कैदी बांग्लादेश की जेल से निकलकर भाग गए थे. इन कैदियों में से 1500 को पकड़ा जा चुका है, लेकिन 700 कैदी अभी भी फरार हैं. इन कैदियों को लेकर यूनुस सरकार के होश उड़े हुए हैं. आइए जानते हैं क्यों?
जरूर पढ़ें: Republic Day: राजभवन में फूटा CM ममता का गुस्सा, कोलकाता पुलिस बैंड से जुड़ा है पूरा विवाद, देखिए Video
कैदियों में से 70 अत्यधिक खूंखार
एक रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार इन फरार कैदियों को लेकर चिंतित है, क्योंकि उनमें से कम से कम 70 भगोड़े या तो आतंकवादी या मृत्युदंड की सजा पाए अपराधी हैं. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने आज यानी रविवार को कहा कि जुलाई-अगस्त में राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान जेलों से भागे लगभग 700 कैदी अभी भी फरार हैं. इसके लेकर बांग्लादेश में गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने अहम जानकारी दी है.
जरूर पढ़ें: 'यह अन्याय है...', गिरफ्तारी पर बोले पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक के घर में फायरिंग का है आरोप
STORY | B'desh home adviser says 700 prison escapees since Aug 5 still at large
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2025
READ: https://t.co/2ICAH7KrxVpic.twitter.com/NjRTymY9rG
कैदियों को पकड़ने के प्रयास जारी
गृह सलाहकार जहांगीर आलम चौधरी ने आगे कहा कि, ‘लगभग 700 कैदी जेलों के बाहर हैं. उन्हें फिर से पकड़ने के प्रयास जारी हैं.’ उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी फरार कैदियों को जल्द ही सलाखों के पीछे डालने का काम किया जाएगा. बता दें कि बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी आंदोलन और फिर स्टूडेंट प्रोटेस्ट के चलते 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना को सत्ता छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. शेख हसीना तब से अभी तक भारत में ही रह रही हैं.