/newsnation/media/media_files/2025/01/26/ma09vCEZOIXKldAfpS1q.jpg)
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान Photograph: (X/@ians_india)
Aamir Khan statement on Statue of Unity: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान आज यानी 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गुजराज के केवडिया पहुंचे. यहां वे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी स्थल पर आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने भारत के लौह पुरुष वल्लभ भाई पटेल को सैल्यूट किया. इस दौरान राष्ट्रगान भी बज रहा था. कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में आमिर खान ने पहली बार स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के अपने अनुभव को भी साझा किया. वे सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल प्रतिमा की तारीफ करते नहीं थे. उन्होंने इसके निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया.
जरूर पढ़ें: Bangladesh: तख्तापलट के दौरान जेल से भागे कैदियों में से 700 अभी भी फरार, उड़े हुए हैं यूनुस सरकार के होश!
आमिर ने पटेल को दी श्रद्धांजलि
आमिर खान ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर ध्वजारोहण समारोह में भाग लिया. इस दौरान आमिर खान ने देश स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया. उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यानी सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा को श्रद्धांजलि दी. यहां पहुंच कर आमिर खान ने उस गर्व और प्ररेणा का अनुभव किया, जो सरदार पटेल का विजन अनगिनत दिलों में जगाता है.
Aamir Khan paid tribute to Sardar Patel’s enduring legacy at the #StatueOfUnity, experiencing the pride and inspiration that the vision of Sardar Patel continues to ignite in countless hearts. #SardarPatel#EktaNagar#150YearsOfSardarPatel#AmirKhanpic.twitter.com/acaExXfehf
— Statue Of Unity (@souindia) January 26, 2025
जरूर पढ़ें: Republic Day: राजभवन में फूटा CM ममता का गुस्सा, कोलकाता पुलिस बैंड से जुड़ा है पूरा विवाद, देखिए Video
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखकर कैसा लगा?
आमिर खान स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तारीफ करते नहीं थके. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने पहली बार सरदार पटेल की पहली छवि देखी तो उनके रोंगटे खड़े गए. प्रतिमा को देखते ही मुंह से 'वाह' निकलता है. उन्होंने कहा, 'यह जगह बहुत खूबसूरत है. मैं मोदी जी को बधाई देना चाहता हूं और धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने ऐसा सोचा कि कि ऐसा कुछ (स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण) करें.
यहां देखें- आमिर खान का वीडियो
Gujarat: Film actor Aamir Khan says, "When I saw the first image of Sardar Patel, it gave me goosebumps. The first image, and the impact, it's unbelievable, like when you first see it, it’s incredible. It's a fact, and this place is so beautiful. I would like to congratulate and… pic.twitter.com/8V7bzw2oZD
— IANS (@ians_india) January 26, 2025
जरूर पढ़ें: 'यह अन्याय है...', गिरफ्तारी पर बोले पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक के घर में फायरिंग का है आरोप