/newsnation/media/media_files/2025/01/27/aKwOJ0AgdexiS1P1xdk4.jpg)
भारतीय मछुआरे पकड़े (सांकेतिक तस्वीर) Photograph: (Social Media)
Indian fishermen Arrested: श्रीलंकाई सेना ने एक बार फिर भारतीय मछुआरों को पकड़ा है. पकड़े इन भारतीय मछुआरों की गिनती 34 बताई गई है. श्रीलंकाई सेना की गिरफ्त में फंसे हुए इन भारतीय मछुआरों की मसीबतें बढ़ी हुई हैं. पकड़े गए 34 मछुआरों में से 32 तमिलनाडु के हैं जबकि दो केरल के हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने केंद्र सरकार के सामने आज यानी रविवार को इस मामले को उठाया है. अब गेंद केंद्र सरकार के पाले में है.
जरूर पढ़ें: Hussain Sagar Boat Fire Incident: पटाखे फूटने से 2 नावों में लगी भीषण आग, एक शख्स झुलसा, 15 रेस्क्यू
STORY | 34 Indian fishermen arrested by Lankan Navy; TN CM flags matter with Centre
— Press Trust of India (@PTI_News) January 26, 2025
READ: https://t.co/LM66cWEsdFpic.twitter.com/Rmnveda2Vn
जरूर पढ़ें: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखकर कैसा लगा? तारीफ करते नहीं थके आमिर खान, जानिए- पीएम मोदी को क्यों कहा थैंक्स
कहां से पकड़े गए ये भारतीय मछुआरे
एक रिपोर्ट के अनुसार, ये सभी भारतीय मछुआरे तमिलनाडु के धनुषकोडी के पास मछली पकड़ने के लिए गए थे. इस दौरान श्रीलंकाई नौसैनिकों ने इनको पकड़ लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद तमिलनाडु सरकार हरकत में आई. सीएम स्टालिन ने केंद्र सरकार से मछुआरों की रिहाई के लिए तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
स्टालिन ने विदेश मंत्री को दी जानकारी
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने आज यानी रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर को मामले के बारे में बताया. उन्होंने जयशंकर को बताया कि भारतीय मछुआरे रामेश्वर मछली पकड़ने के लिए निकले थे. ये सभी तीन मशीनीकृत नावों में सवार थे. इन सभी मछुआरों को 25 जनवरी को श्रीलंकाई नौसेना ने उनकी नावों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
जरूर पढ़ें: 'यह अन्याय है...', गिरफ्तारी पर बोले पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक के घर में फायरिंग का है आरोप