MUDA Scam Case: कथित MUDA स्कैम केस में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को राहत मिली है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से उनकी पत्नी पार्वती सिद्धारमैया को जारी नोटिस पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. उच्च न्यायालय में सुनवाई के बाद सीएम सिद्धारमैया ने खुद इस बारे में अहम जानकारी दी है. मीडिया से बातचीत में सीएम सिद्धारमैया ने MUDA स्कैम केस पर सवाल उठाया. उन्होंने पूछा, ‘क्या ईडी का नोटिस राजनीति से प्रेरित नहीं है?’. उन्होंने कहा कि पूरा MUDA मामला ही राजनीति से प्रेरित है.
जरूर पढ़ें: MUDA Scam Case: सिद्धारमैया की पत्नी को ED नोटिस, HC ने लगाई रोक, कर्नाटक CM बोले- राजनीति से प्रेरित है मामला
‘ED नोटिस पर HC ने लगाई रोक’
कथित MUDA घोटाला मामले और अपनी पत्नी को ईडी के नोटिस पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया अहम जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘ईडी ने नोटिस जारी किया था, लेकिन हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है. जज ने सवाल किया कि जब जांच चल रही है तो इतनी जल्दी क्यों है. इस बात पर चर्चा चल रही है कि मामला सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए या नहीं. कोर्ट ने इस मामले पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है. कोर्ट ने कहा है कि इस तरह की जल्दी अनावश्यक है, और इसलिए, उसने रोक लगा दी है.’
‘राजनीति से प्ररित है पूरा मामला’
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने आगे कहा, ‘पूरा MUDA मामला ही राजनीति से प्रेरित है. क्या ईडी का नोटिस राजनीति से प्रेरित नहीं है.’ सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनको न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि जज क्या फैसला करेंगे. जज ने आदेश सुरक्षित रखा है.’
जरूर पढ़ें: Indian fishermen Arrested: मुसीबत में भारतीय मछुआरे, श्रीलंकाई नौसेना ने 34 को पकड़ा, अब केंद्र के पाले में गेंद
क्या है (MUDA) स्कैम केस?
ईडी ने मैसूर अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MUDA) स्कैम केस में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उनकी पत्नी, साले और अन्य लोगों खिलाफ केस दर्ज किया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में आरोप है कि कई लोगों को कम कीमत पर प्रॉपर्टियां दी गईं. इनमें पार्वती सिद्धारमैया को मैसूर में पॉश इलाके में दी गईं 14 साइट्स भी शामिल हैं. मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी विवादों के घेरे में हैं.
जरूर पढ़ें: 'यह अन्याय है...', गिरफ्तारी पर बोले पूर्व MLA कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, विधायक के घर में फायरिंग का है आरोप