कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, कोर्ट ने रेप केस में खारिज की अग्रिम जमानत याचिका, जानिए पूरा मामला

UP News: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को इलाहाबाद की लखनऊ बैंच से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने रेप केस में उनकी अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Rape Case

कांग्रेस सांसद राकेश राठौर Photograph: (Social Media)

UP News: उत्तर प्रदेश की सीतापुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने रेप केस में उनकी अग्रिम जमानत को खारिज कर दिया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बैंच ने आज यानी बुधवार को यह फैसला सुनाया है. कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने शहर कोतवाली पहुंचकर सांसद राकेश राठौर के खिलाफ शादी का झांसा देकर चार साल तक रेप करने का आरोप लगाया. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Saudi Arabia: रोड एक्सीडेंट में 9 भारतीयों की मौत, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर, विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया दुख

पीड़िता ने पुलिस को दिए सबूत

एक रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने सांसद राकेश राठौर के खिलाफ अहम सबूत भी पुलिस को दिए हैं. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सांसद राकेश राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में पीड़िता ने सांसद राकेश राठौर पर गंभीर आरोप लगाए. पीड़िता ने कहा कि सांसद राकेश राठौर ने उससे शादी का वादा और राजनीतिक करियर बनाने की बात कहकर चार साल तक यौन शोषण किया. बताया गया है कि सांसद राकेश राठौर और पीड़ित महिला सजातीय हैं.

जरूर पढ़ें: Ashok Dhodi Missing Case: शिंदे गुट नेता अशोक ढोडी का अता-पता नहीं, 9 दिन से हैं लापता, अब ड्रोन से सर्च ऑपरेशन

जरूर पढ़ें: MP News: 4 फरवरी तक रिमांड पर RTO पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, छापेमारी में मिली थी 93 करोड़ की प्रॉपर्टी

सांसद ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

सांसद राठौर महिला के आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं. उन्होंने पूरे मामले को राजनीतिक षड्यंत्र बताया. उनका कहना है कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनकी छवि को धूमिल करने के लिए साजिश रची गई है. मामले में राकेश राठौर की पत्नी नीलम राठौर ने भी उनका बचाव किया. उन्होंने कहा कि, ‘जो भी आरोप मेरे पति पर लगे हैं, वह निराधार हैं. हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. वहां से हमें न्याय मिलेगा.’

जरूर पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: मृतका के पेरेंट्स ने वापस ली SC में दायर याचिका, फिर से जांच की थी मांग

UP News Rakesh Rathore Uttar Pradesh up news in hindi Congress MP rape case state News in Hindi
      
Advertisment