RG Kar Doctor Rape-Murder Case: आरजी कर केस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मृतका के पेरेंट्स ने मामले में फिर से जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को वापस ले लिया है. मामले में आज यानी बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. इस दौरान शीर्ष अदालत ने पीड़िता के पेरेंट्स के वकील से एक अहम सवाल पूछा. सुप्रीम कोर्ट ने माता-पिता के वकील से पूछा कि क्या कोर्ट को मामले को आगे बढ़ाना चाहिए या नहीं, क्योंकि कलकत्ता हाईकोर्ट में भी एक याचिका दायर की गई है.
जरूर पढ़ें: Ashok Dhodi Missing Case: शिंदे गुट नेता अशोक ढोडी का अता-पता नहीं, 9 दिन से हैं लापता, अब ड्रोन से सर्च ऑपरेशन
SC ने वकील को दी चेतावनी
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता के पेरेंट्स के वकील को चेतावनी भी दी. सुप्रीम कोर्ट ने माता-पिता के वकील को कोर्ट के समक्ष हलफनामे में प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों को लेकर सावधान रहने की चेतावनी भी दी, क्योंकि मामले में संजय रॉय के खिलाफ पहले ही दोषसिद्धि का आदेश है. सुनवाई के बाद पीड़िता के पेरेंट्स ने मामले में पुन: जांच/नए सिरे से जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी याचिका को वापस ले लिया. हालांकि, कोर्ट के आदेश के अनुसार पीड़ित पेरेंट्स को नई याचिका दायर करने की छूट दी गई है.
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, 500 रुपये में LPG सिलेंडर-300 यूनिट फ्री बिजली, जानिए और क्या
जरूर पढ़ें: Budget Session: 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, जानिए बजट सत्र का शिड्यूल
संजय रॉय को हुई है उम्रकैद
कोलकाता की सियालदह कोर्ट ने आरजी कर डॉक्टर रेप एंड मर्डर केस में संजय रॉय को दोषी ठहराने के बाद उसे उम्रकैद की सजा सुनाई है. यह पूरा मामला 9 अगस्त 2024 का है, जब कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला ट्रैनी डॉक्टर का कॉलेज की एक इमारत में बलात्कार करने के बाद उसका मर्डर कर दिया गया था. तब इस मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
जरूर पढ़ें: MP News: 4 फरवरी तक रिमांड पर RTO पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, छापेमारी में मिली थी 93 करोड़ की प्रॉपर्टी