/newsnation/media/media_files/2025/01/29/9yppg4PG2MSGoBJpmUWx.jpg)
कांग्रेस ने जारी किया मेनिफेस्टो Photograph: (X/@ANI)
Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में सिर्फ एक हफ्ते ही समय बचा है. कांग्रेस ने बुधवार को दिल्ली चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में कई लोकलुभावन चुनावी वादे किए हैं. घोषणापत्र के जरिए कांग्रेस ने हर उम्र के लोगों और हर तबके को साधने की कोशिश की है. कांग्रेस की ओर से जारी घोषणापत्र में 500 रुपये में LPG सिलेंडर, 300 यूनिट तक फ्री बिजली देने और महिलाओं के लिए 2500 रुपये/महीने की आर्थिक सहायता देने समेत कई प्रमुख कल्याणकारी वादों को ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि कांग्रेस ने घोषणापत्र में और क्या चुनावी वादे किए हैं.
मौजूद रहे ये कांग्रेसी नेता
घोषणापत्र जारी करने के दौरान कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, राज्यसभा सांसद अजय माकन, जयराम रमेश, दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव और उदित राज समेत कई अन्य पार्टी के नेता मौजूद रहे. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव ने ऐलान किया कि अगर पार्टी सत्ता में आती है, तो वह जाति जनगणना कराएगी और पूर्वांचलियों के लिए एक समर्पित मंत्रालय स्थापित करेगी. साथ ही कांग्रेस ने घोषणापत्र में दिल्लीवालों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा देने का भी वादा किया.
#WATCH | Congress releases its manifesto for Delhi Assembly elections pic.twitter.com/mYaEpfeDwg
— ANI (@ANI) January 29, 2025
कांग्रेस की अन्य चुनावी घोषणाएं
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को एक वर्ष के लिए 8,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता देंगें.
100 इंदिरा कैंटीन खोलेंगे, जहां लोगों को महज 5 रुपये में भरपेट भोजन मिल पाएगा.
सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33% आरक्षण और ट्रांसजेंडरों को भी कोटा देने का वादा किया.
जरूर पढ़ें: Mumbai Torres Jewellery Scam Case: यूक्रेनी एक्टर अरेस्ट, अब तक हो चुकी हैं 6 गिरफ्तारियां, जानिए पूरी डिटेल