/newsnation/media/media_files/2025/01/28/UpK0Mexyou4UBFn5J2xl.jpg)
घायलों को पहुंचा गया अस्पताल Photograph: (X/@ians_india)
West Bengal News: पश्चिम बंगाल से दो बड़ी खबरें सामने आई हैं. पहली खबर दुर्गापुर इलाके से जड़ी हुई है. यहां एक निजी गैस लिफ्टिंग कंपनी का कचरा जानलेवा साबित हुआ है. कंपनी के कचरे से भरे पानी में गिरने से दो लोगों की मौत गई जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, दूसरी खबर मालदा से है. यहां के रघुनाथ गांव में एक शराब बार में गोलीबारी हुई, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई. वहीं एक अन्य शख्स घायल है.
जरूर पढ़ें: Mumbai Torres Jewellery Scam Case: यूक्रेनी एक्टर अरेस्ट, अब तक हो चुकी हैं 6 गिरफ्तारियां, जानिए पूरी डिटेल
‘दोषियों को हो कठोर सजा’
गैस लिफ्टिंग कंपनी के कचरे से भरे पानी में गिरने से जिन तीन लोगों को हालत गंभीर बताई जा रही है, उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं, मृतकों के परिजनों ने घटना में दोषियों को कठोर सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. स्थानीय निवासी संतू रॉय ने कहा, ‘गैस लिफ्टिंग कंपनी की लापरवाही के कारण आज दो मजदूरों की मौत हो गई. हम अधिकारियों से सजा की मांग कर रहे हैं.’ संतू रॉय ने मृतकों की पहचान आकाश और अरूप के रूप में बताई है. अरूप मालदा का रहने वाला था.
Durgapur, West Bengal: Two people died after falling into water mixed with waste from a private gas lifting company, while three others remain in critical condition
— IANS (@ians_india) January 28, 2025
A local Santu Roy says, "Two workers died today due to the negligence of the gas lifting company. We are demanding… pic.twitter.com/AsooOjH0sA
मालदा में शराब बार में फायरिंग
वहीं, पश्चिम बंगाल के मालदा में एक शराब बार में अंधाधुंध फायरिंग हुई है. यह घटना बैष्णबनगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत बीरनगर रघुनाथ गांव में घटित हुई है. गोलीकांड में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाता गया है. जहां प्रदीम करमाकर नाम के शख्स ने मालदा मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया. वहीं, दूसरे घायल शख्स की पहचान निरंजन दास के रूप में सामने आई है.
Malda, West Bengal: A shootout occurred in Malda, at a liquor bar in Birnagar Raghunath village, under Baishnabnagar Police Station. Two people were injured; Pradeep Karmakar succumbed to injuries at Malda Medical College, while Niranjan Das is being treated for a gunshot wound pic.twitter.com/62S5oZlr6o
— IANS (@ians_india) January 28, 2025