/newsnation/media/media_files/2025/01/28/iAfnAqaAal1twvjuu9tC.jpg)
टोरेस स्कैम में यूक्रेनी एक्टर अरेस्ट Photograph: (News Nation)
Mumbai Torres Jewellery Scam Case: मुंबई ज्वैलरी टोरेस स्कैम केस में मुंबई पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई जारी है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने आज यानी मंगलवार को मामले में एक बड़ी गिरफ्तारी की है. EOW ने मामले में यूक्रेनी एक्टर आर्मेन अतायन (Armen Ataian) को अरेस्ट किया है. यूक्रेनी एक्टर अतायन पर घोटाले के मास्टरमाइंड की मदद करने का आरोप है. अतायन अब 3 फरवरी तक पुलिस हिरासत में हैं. बता दें कि मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
जरूर पढ़ें: PM Modi ने देहरादून में किया 38th National Games का उद्घाटन, बोले- ‘खिलाड़ियों को दिया आगे बढ़ने का मौका’
57 करोड़ से अधिक का स्कैम
एक रिपोर्ट के अनुसार, टोरेस एक ज्वैलरी ब्रांड है. यह पूरा मामला 75 करोड़ से अधिक के निवेश धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है. मामले में मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू पहले ही टोरेस ज्वैलरी के सीईओ तौसीफ रियाज (Tausif Riyaz) को अरेस्ट कर चुकी है. उसको जॉन कार्टर के नाम से भी जाना जाता है. मामला दर्ज होने के बाद से ही रियाज फरार चल रहा था, लेकिन सोमवार को EOW ने उसे लोनावला से गिरफ्तार किया था. वह अभी 3 फरवरी तक पुलिस रिमांड में है. स्कैम को लेकर उनसे पूछताछ जारी है.
#BREAKING: In the Torres scam case, Mumbai Police's EOW (Economic Offences Wing) arrested Ukrainian actor Armen Ataian, accused of aiding masterminds. With six arrests so far, Ataian is in custody until February 3: Mumbai Police pic.twitter.com/aEQoS41EnE
— IANS (@ians_india) January 28, 2025
3700 निवेशकों का डूबा पैसा
टोरेस कंपनी पर पोंजी और मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) स्कीम के जरिए हजारों निवेशकों को ठगने का आरोप है. सैकड़ों निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, टोरेस कंपनी की स्कीम में 3700 से ज्यादा निवेशकों ने पैसा लगाया और फिर बाद में 57 करोड़ से अधिक का घाटा हुआ. अपनी गाड़ी कमाई डूबने के बाद निवेशकों में आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने सड़क पर उतरकर कंपनी के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.