Mumbai Torres Jewellery Scam Case: यूक्रेनी एक्टर अरेस्ट, अब तक हो चुकी हैं 6 गिरफ्तारियां, जानिए पूरी डिटेल

Mumbai Torres Jewellery Scam Case: टोरेस कंपनी पर पोंजी और मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) स्कीम के जरिए हजारों निवेशकों को ठगने का आरोप है. सैकड़ों निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई है.

Mumbai Torres Jewellery Scam Case: टोरेस कंपनी पर पोंजी और मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) स्कीम के जरिए हजारों निवेशकों को ठगने का आरोप है. सैकड़ों निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Mumbai Torres scam case

टोरेस स्कैम में यूक्रेनी एक्टर अरेस्ट Photograph: (News Nation)

Mumbai Torres Jewellery Scam Case: मुंबई ज्वैलरी टोरेस स्कैम केस में मुंबई पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई जारी है. मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने आज यानी मंगलवार को मामले में एक बड़ी गिरफ्तारी की है. EOW ने मामले में यूक्रेनी एक्टर आर्मेन अतायन (Armen Ataian) को अरेस्ट किया है. यूक्रेनी एक्टर अतायन पर घोटाले के मास्टरमाइंड की मदद करने का आरोप है.  अतायन अब 3 फरवरी तक पुलिस हिरासत में हैं. बता दें कि मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: PM Modi ने देहरादून में किया 38th National Games का उद्घाटन, बोले- ‘खिलाड़ियों को दिया आगे बढ़ने का मौका’

57 करोड़ से अधिक का स्कैम

एक रिपोर्ट के अनुसार, टोरेस एक ज्वैलरी ब्रांड है. यह पूरा मामला 75 करोड़ से अधिक के निवेश धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है. मामले में मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू पहले ही टोरेस ज्वैलरी के सीईओ तौसीफ रियाज (Tausif Riyaz) को अरेस्ट कर चुकी है. उसको जॉन कार्टर के नाम से भी जाना जाता है. मामला दर्ज होने के बाद से ही रियाज फरार चल रहा था, लेकिन सोमवार को EOW ने उसे लोनावला से गिरफ्तार किया था. वह अभी 3 फरवरी तक पुलिस रिमांड में है. स्कैम को लेकर उनसे पूछताछ जारी है.

जरूर पढ़ें: Budget Session: 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, जानिए बजट सत्र का शिड्यूल

जरूर पढ़ें: MUDA Scam Case: सिद्धारमैया की पत्नी को ED नोटिस, HC ने लगाई रोक, कर्नाटक CM बोले- राजनीति से प्रेरित है मामला 

3700 निवेशकों का डूबा पैसा

टोरेस कंपनी पर पोंजी और मल्टी लेवल मार्केटिंग (MLM) स्कीम के जरिए हजारों निवेशकों को ठगने का आरोप है. सैकड़ों निवेशकों ने शिकायत दर्ज कराई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, टोरेस कंपनी की स्कीम में 3700 से ज्यादा निवेशकों ने पैसा लगाया और फिर बाद में 57 करोड़ से अधिक का घाटा हुआ. अपनी गाड़ी कमाई डूबने के बाद निवेशकों में आक्रोश फूट पड़ा. उन्होंने सड़क पर उतरकर कंपनी के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया.

जरूर पढ़ें: MP News: 4 फरवरी तक रिमांड पर RTO पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, छापेमारी में मिली थी 93 करोड़ की प्रॉपर्टी

MAHARASHTRA NEWS Mumbai Police mumbai state News in Hindi Torres scam case Mumbai Torres Jewellery Scam Case Ukrainian actor Armen Ataian
      
Advertisment