PM Modi ने देहरादून में किया 38th National Games का उद्घाटन, बोले- ‘खिलाड़ियों को दिया आगे बढ़ने का मौका’

38th National Games 2025: उत्तराखंड के देहरादून में नेशनल गेम्स 2025 का आगाज हो गया है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.

38th National Games 2025: उत्तराखंड के देहरादून में नेशनल गेम्स 2025 का आगाज हो गया है. पीएम मोदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
National Games 2025

सीएम धामी के साथ पीएम मोदी Photograph: (X/@DD News)

38th National Games 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को उत्तराखंड के देहरादून में 38वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन किया है. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. सीएम धामी ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए उनके आगमन को हर खिलाड़ी के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया. वहीं, पीएम मोदी ने नेशनल गेम्स के इस शानदार आयोजन के लिए सीएम धामी और उनकी पूरी टीम को बधाई दी.

Advertisment

जरूर पढ़ें: MP News: 4 फरवरी तक रिमांड पर RTO पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा, छापेमारी में मिली थी 93 करोड़ की प्रॉपर्टी

‘खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नेशनल गेम्स के आयोजन से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दिया है. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं उत्तराखंड में इस शानदार आयोजन के लिए सीएम धामी और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं. हम खिलाड़ियों के लिए अधिक से अधिक अवसर भी बना रहे हैं ताकि वे अपने कौशल को निखार सकें. इस साल कई टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं. खेलो इंडिया यूथ गेम्स के जरिए युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दिया गया है.’

जरूर पढ़ें: MUDA Scam Case: सिद्धारमैया की पत्नी को ED नोटिस, HC ने लगाई रोक, कर्नाटक CM बोले- राजनीति से प्रेरित है मामला 

जरूर पढ़ें: Budget Session: 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, जानिए बजट सत्र का शिड्यूल

नेशनल गेम्स को बताया ‘ग्रीन गेम्स’

पीएम मोदी ने इस बार के नेशनल गेम्स को ‘ग्रीम गेम्स’ बताया. उन्होंने कहा कि, ‘इस बार राष्ट्रीय खेलों में कई स्वदेशी पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है. ये राष्ट्रीय खेल 'ग्रीन गेम्स' भी हैं, जिनमें पर्यावरण के अनुकूल सामग्रियों के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया गया है.’ वहीं, इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि, ‘हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड आगमन राज्य के हर नागरिक के दिल को खुशी से भर देता है.’ उन्होंने नेशनल गेम्स के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया भी कहा.

जरूर पढ़ें: Ayodhya में रामलला दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब, लाखों की भीड़ देख ट्रस्ट के फूले हाथ-पैर! करनी पड़ी ये अपील

Narendra Modi Uttarakhand dehradun Sports India News in Hindi CM Pushkar Singh Dhami pushkar singh dhami national hindi news National Games Latest India news in Hindi
      
Advertisment