/newsnation/media/media_files/2025/01/28/c3djMZqdOrfo1IpeXfnI.jpg)
GSLV-F15/NVS-02 satellite Mission Photograph: (X/@ISRO)
ISRO GSLV-F15/NVS-02 Mission: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो स्पेस सेक्टर में इतिहास पर इतिहास रच रही है. इसरो कल यानी 29 जनवरी को एक और कीर्तिमान रचने वाला है. इसरो 29 जनवरी को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण यान GSLV-F15 पर अपने 100वें मिशन को लॉन्च करने वाला है. इस मिशन के तहत इसरो का NVS-02 नेविगेशन सैटेलाइट प्रक्षेपण को तैयार है. अगर इसरो का ये मिशन सफल रहता है तो इससे भारत की जीपीएस पाॅवर और बढ़ेगी.
कितने बजे है लॉन्चिंग?
इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल @isro पर मिशन की लॉन्चिंग को लेकर अहम जानकारी दी है. इसरो ने बताया है कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से GSLV-F15/NVS-02 Mission की लॉन्चिंग कल यानी 29 जनवरी को 6 बजकर 23 मिनट पर की जाएगी.
🌟 T-1 Day to launch! Witness the incredible journey of GSLV-F15/NVS-02 live!
— ISRO (@isro) January 28, 2025
📺 YouTube Link: https://t.co/SXo6F2PAHU (from 05:50 hours)
🗓️ Date: 29th January 2025 | Time: 6:23 Hours (IST)
Join us as we push the boundaries of space applications! 🚀
More information at:… pic.twitter.com/jnSzJ27pFo
जरूर पढ़ें: PM Modi ने देहरादून में किया 38th National Games का उद्घाटन, बोले- ‘खिलाड़ियों को दिया आगे बढ़ने का मौका’
मिशन को लेकर उत्साहित हैं वैज्ञानिक
मिशन को लेकर इसरो और उसकी पूरी टीम उत्साहित है. इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन ने कहा, ‘उपग्रह का वजन लगभग 2,250 किलोग्राम है. इस प्रक्षेपण का उद्देश्य हमारा नेविगेशन सिस्टम बनाना है ताकि हमें किसी और पर निर्भर न रहना पड़े. इस उपग्रह का उपयोग रक्षा एजेंसियों की ओर किया जाएगा. उपग्रह का कवरेज एक क्षेत्र तक ही सीमित होगा, जिसमें हमारा देश और हमारी सीमाओं से लगभग 1600 किलोमीटर दूर का क्षेत्र शामिल है. ये सभी प्रयोग गगनयान के लिए हैं.’
#WATCH | Thiruvananthapuram, Kerala | ISRO is set to launch its 100th mission, the NVS-02 navigation satellite aboard the launch vehicle GSLV-F15 on 29 January from Sriharikota in Andhra Pradesh.
— ANI (@ANI) January 28, 2025
Former ISRO scientist, Nambi Narayanan, says, "... This is the 17th launch of… pic.twitter.com/fRtQIW0a0t
जरूर पढ़ें: Mumbai Torres Jewellery Scam Case: यूक्रेनी एक्टर अरेस्ट, अब तक हो चुकी हैं 6 गिरफ्तारियां, जानिए पूरी डिटेल