ISRO के GSLV-F15 पर 100वें मिशन की होने वाली है लॉन्चिंग, प्रक्षेपण को तैयार NVS-02 सैटेलाइट, बढ़ाएगा भारत की GPS पॉवर

ISRO GSLV-F15/NVS-02 Mission: इसरो ने बताया है कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से GSLV-F15/NVS-02 Mission की लॉन्चिंग कल यानी 29 जनवरी को 6 बजकर 23 मिनट पर की जाएगी.

ISRO GSLV-F15/NVS-02 Mission: इसरो ने बताया है कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से GSLV-F15/NVS-02 Mission की लॉन्चिंग कल यानी 29 जनवरी को 6 बजकर 23 मिनट पर की जाएगी.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
ISRO GSLV-F15  NVS-02 satellite

GSLV-F15/NVS-02 satellite Mission Photograph: (X/@ISRO)

ISRO GSLV-F15/NVS-02 Mission: भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इसरो स्पेस सेक्टर में इतिहास पर इतिहास रच रही है. इसरो कल यानी 29 जनवरी को एक और कीर्तिमान रचने वाला है. इसरो 29 जनवरी को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपण यान GSLV-F15 पर अपने 100वें मिशन को लॉन्च करने वाला है. इस मिशन के तहत इसरो का NVS-02 नेविगेशन सैटेलाइट प्रक्षेपण को तैयार है. अगर इसरो का ये मिशन सफल रहता है तो इससे भारत की जीपीएस पाॅवर और बढ़ेगी.

Advertisment

जरूर पढ़ें: West Bengal News: गैस लिफ्टिंग कंपनी के कचरे से भरे पानी में गिरने से 2 लोगों की मौत, मालदा में अंधाधुंध फायरिंग

कितने बजे है लॉन्चिंग?

इसरो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल @isro पर मिशन की लॉन्चिंग को लेकर अहम जानकारी दी है. इसरो ने बताया है कि आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से GSLV-F15/NVS-02 Mission की लॉन्चिंग कल यानी 29 जनवरी को 6 बजकर 23 मिनट पर की जाएगी.

जरूर पढ़ें: Budget Session: 31 जनवरी को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, जानिए बजट सत्र का शिड्यूल

जरूर पढ़ें: PM Modi ने देहरादून में किया 38th National Games का उद्घाटन, बोले- ‘खिलाड़ियों को दिया आगे बढ़ने का मौका’

मिशन को लेकर उत्साहित हैं वैज्ञानिक

मिशन को लेकर इसरो और उसकी पूरी टीम उत्साहित है. इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन ने कहा, ‘उपग्रह का वजन लगभग 2,250 किलोग्राम है. इस प्रक्षेपण का उद्देश्य हमारा नेविगेशन सिस्टम बनाना है ताकि हमें किसी और पर निर्भर न रहना पड़े. इस उपग्रह का उपयोग रक्षा एजेंसियों की ओर किया जाएगा. उपग्रह का कवरेज एक क्षेत्र तक ही सीमित होगा, जिसमें हमारा देश और हमारी सीमाओं से लगभग 1600 किलोमीटर दूर का क्षेत्र शामिल है. ये सभी प्रयोग गगनयान के लिए हैं.’

जरूर पढ़ें: Mumbai Torres Jewellery Scam Case: यूक्रेनी एक्टर अरेस्ट, अब तक हो चुकी हैं 6 गिरफ्तारियां, जानिए पूरी डिटेल

isro India News in Hindi GPS national hindi news ISRO achievements Latest India news in Hindi NVS-02 navigation satellite
      
Advertisment