/newsnation/media/media_files/2025/01/29/nqR8XyyywYct8Rn8JdMT.jpg)
लापता नेता अशोक ढोडी Photograph: (News Nation)
Ashok Dhodi Missing Case: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी अहम खबर सामने आई है. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे गुट के नेता अशोक ढोडी का अब तक कुछ अता-पता नहीं है. शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता अशोक ढोडी 9 दिन से लापता हैं. पालघर पुलिस अशोक ढोडी की तलाश में बीते कई दिन से खाक छान रही है, लेकिन उनके बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. अब पुलिस ने अशोक ढोडी को ढूंढने के लिए पहाड़ी और जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया है.
पुलिस को है गड़बड़ी का संदेह
पुलिस अब लापता एकनाथ शिंदे गुट के नेता अशोक ढोडी की तलाश के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. पुलिस को उनके लापता होने में गड़बड़ी का संदेह है, इसलिए उसने यह ऑपरेशन शुरू किया है. पुलिस ने मामले में चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. अशोक ढोडी को खोजने की उनकी तमाम कोशिशें अभी तक नाकाम ही दिख रही हैं. ड्रोन सर्च ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है.
जरूर पढ़ें: PM Modi ने देहरादून में किया 38th National Games का उद्घाटन, बोले- ‘खिलाड़ियों को दिया आगे बढ़ने का मौका’
ड्रोन से सर्च ऑपरेशन का वीडियो
Maharashtra: Palghar Police is now using drone to search for missing Eknath Shinde faction leader Ashok Dhodi. Four suspects have been taken into custody, as the police suspect foul play in his disappearance. The search operation is being conducted in hilly and forested areas… pic.twitter.com/gam4RhGNYK
— IANS (@ians_india) January 29, 2025
कल भी चलाया था सर्च ऑपरेशन
पालघर पुलिस ने अशोक ढोडी की तलाश के लिए कल यानी मंगलवार को भी झायी बोरीगांव (Jhayi Borigaon) के पास घने जंगल में ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान टीम को घने पेड़ों के कारण अशोक ढोडी को ढूंढने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. बता दें नेता अशोक ढोडी एक सोशल वर्कर भी हैं. उनकी उम्र 54 वर्ष है. उनका 20 जनवरी को एक कथित शराब माफिया ने अपहरण कर लिया. बाद में, गोलवद पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.
जरूर पढ़ें: Mumbai Torres Jewellery Scam Case: यूक्रेनी एक्टर अरेस्ट, अब तक हो चुकी हैं 6 गिरफ्तारियां, जानिए पूरी डिटेल