Ashok Dhodi Missing Case: शिंदे गुट नेता अशोक ढोडी का अता-पता नहीं, 9 दिन से हैं लापता, अब ड्रोन से सर्च ऑपरेशन

Ashok Dhodi Missing Case: शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता अशोक ढोडी 9 दिन से लापता हैं. अब पुलिस ड्रोने से जंगली इलाकों में उनकी तलाश कर रही है.

Ashok Dhodi Missing Case: शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता अशोक ढोडी 9 दिन से लापता हैं. अब पुलिस ड्रोने से जंगली इलाकों में उनकी तलाश कर रही है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Maharashtra News

लापता नेता अशोक ढोडी Photograph: (News Nation)

Ashok Dhodi Missing Case: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी अहम खबर सामने आई है. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे गुट के नेता अशोक ढोडी का अब तक कुछ अता-पता नहीं है. शिवसेना (शिंदे गुट) के नेता अशोक ढोडी 9 दिन से लापता हैं. पालघर पुलिस अशोक ढोडी की तलाश में बीते कई दिन से खाक छान रही है, लेकिन उनके बारे में अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. अब पुलिस ने अशोक ढोडी को ढूंढने के लिए पहाड़ी और जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया है. 

Advertisment

जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: कांग्रेस का घोषणापत्र जारी, 500 रुपये में LPG सिलेंडर-300 यूनिट फ्री बिजली, जानिए और क्या

पुलिस को है गड़बड़ी का संदेह

पुलिस अब लापता एकनाथ शिंदे गुट के नेता अशोक ढोडी की तलाश के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. पुलिस को उनके लापता होने में गड़बड़ी का संदेह है, इसलिए उसने यह ऑपरेशन शुरू किया है. पुलिस ने मामले में चार संदिग्धों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. हालांकि, पुुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. अशोक ढोडी को खोजने की उनकी तमाम कोशिशें अभी तक नाकाम ही दिख रही हैं. ड्रोन सर्च ऑपरेशन का एक वीडियो भी सामने आया है. 

जरूर पढ़ें: PM Modi ने देहरादून में किया 38th National Games का उद्घाटन, बोले- ‘खिलाड़ियों को दिया आगे बढ़ने का मौका’

ड्रोन से सर्च ऑपरेशन का वीडियो

जरूर पढ़ें: West Bengal News: गैस लिफ्टिंग कंपनी के कचरे से भरे पानी में गिरने से 2 लोगों की मौत, मालदा में अंधाधुंध फायरिंग

कल भी चलाया था सर्च ऑपरेशन

पालघर पुलिस ने अशोक ढोडी की तलाश के लिए कल यानी मंगलवार को भी झायी बोरीगांव (Jhayi Borigaon) के पास घने जंगल में ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चलाया था. इस दौरान टीम को घने पेड़ों के कारण अशोक ढोडी को ढूंढने में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. बता दें नेता अशोक ढोडी एक सोशल वर्कर भी हैं. उनकी उम्र 54 वर्ष है. उनका 20 जनवरी को एक कथित शराब माफिया ने अपहरण कर लिया. बाद में, गोलवद पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.

जरूर पढ़ें: Mumbai Torres Jewellery Scam Case: यूक्रेनी एक्टर अरेस्ट, अब तक हो चुकी हैं 6 गिरफ्तारियां, जानिए पूरी डिटेल

MAHARASHTRA NEWS maharashtra Maharashtra News in hindi Police Maharashtra News Update Eknath Shinde state news state News in Hindi Maharashtra News today Ashok Dhodi Missing Case
      
Advertisment