/newsnation/media/media_files/2025/01/29/K4MMt5jPkLeknEDrSfQy.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (X/@ANI)
Maha Kumbh Stampede Case: महाकुंभ भगदड़ हादसे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुखद घटना बताया है. सीएम योगी ने दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. सीएम योगी ने कहा कि न्यायिक आयोग पूरे मामले की जांच करेगा और एक समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगा. इस दौरान मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सीएम योगी भावुक हो गए.
जरूर पढ़ें: Indian Army की कई गुना बढ़ेगी ताकत, 10 हजार करोड़ की Pinaka Rocket Deal को मंजूरी, खरीदे जाएंगे गोला-बारूद
न्यायिक जांच के दिए आदेश
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ भगदड़ घटना की जांच के लिए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. सीएम योगी कहा, ‘सरकार ने निर्णय लिया है कि घटना की न्यायिक जांच कराई जाएगी. इसके लिए जस्टिस हर्ष कुमार, पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड आईएएस डीके सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग बनाया है.’ बता दें कि DIG (महाकुंभ) वैभव कृष्ण के मुताबिक, महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत जबकि 60 लोग घायल हो गए.
जरूर पढ़ें: South Sudan Plane Crash: दक्षिण सूडान में प्लेन क्रैश होने से बड़ा हादसा, कम से कम 18 लोगों की मौत, Video
#WATCH | On Mahakumbh stampede, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says "We are also announcing financial assistance of Rs 25 lakh each to the families of the deceased who have lost their lives in the accident on behalf of the state government. The judicial commission will look… pic.twitter.com/XStIoFwQD0
— ANI (@ANI) January 29, 2025
'घटना दुखद है...'
घटना को सीएम योगी ने दुखद बताया. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सीएम योगी भावुक हो गए. सीएम योगी ने कहा कि, ‘यह घटना दुखद है. हम उन सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. हम लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं. मेला प्राधिकरण, पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य सभी व्यवस्थाएं जो की जा सकती थीं, वहां की गई हैं.’
यहां देखें: भावुक हुए सीएम योगी
#WATCH | On Mahakumbh stampede, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says "The incident is heart-wrenching. We express our deepest condolences to all those families who lost their loved ones. We have been in constant touch with the administration since last night. The Mela Authority,… pic.twitter.com/3dsSeVxmOg
— ANI (@ANI) January 29, 2025