/newsnation/media/media_files/2025/01/29/XsaYBvo3OZkz469gTvze.jpg)
साउथ सूडान में विमान हादसा Photograph: (X/@TorMadira)
South Sudan Plane Crash: साऊथ सूडान में प्लेन क्रैश होने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की खबर है. एक न्यूज एजेंसी के हवाले से यह खबर है. ये हादसा इतना जबरदस्त था कि विमान के परखच्चे उड़ गए. जमीन पर गिरने के बाद विमान के पुर्जे-पुर्जे दूर जा गिरे. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि यह विमान दुर्घटना कितनी भयानक थी.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Stampede: 30 लोगों की मौत, 60 घायल, DIG महाकुंभ ने जारी किया आंकड़ा, बताई हादसे की ये वजह
An official says at least 18 people were killed when a small plane crashed in South Sudan, reports AP
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
हादसे में 18 लोगों की मौत, दो घायल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हादसे को लेकर @TorMadira नाम के यूजर अहम जानकारी साझा की है. @TorMadira ने बताया कि साउथ सूडान के यूनिटी स्टेट के रूबकोना काउंटी में यह प्लेन क्रैश हुआ है. इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
यहां देखें- हादसे की तस्वीरें
At least 18 people were killed and two others injured when a plane crashed in Unity State’s Rubkona County. The aircraft, which was traveling from the Unity oil fields to Juba, went down shortly after takeoff at 10:30AM.#SouthSudan#SSOX#SSOTpic.twitter.com/xfcMBFbQFw
— Tor Madira Machier (@TorMadira) January 29, 2025
उन्होंने आगे लिखा, 'हादसे का शिकार हुआ ये विमान सुबह 10:30 बजे उड़ान भरा था. विमान यूनिटी ऑयल फील्ड से जुबा की ओर जा रहा था. उड़ान कुछ समय बाद ही ये विमान क्रैश हो गया.'
यहां देखें- हादसे का वीडियो
Short video clip showing the plane that crashed on Wednesday afternoon in South Sudan’s Unity State, killing at least 20 people-mostly engineers. Only one person is said to have survived, according to the government. #SSOXpic.twitter.com/PccN3YUvAf
— Woja Emmanuel (@emmanuel_woja) January 29, 2025
जरूर पढ़ें: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, कोर्ट ने रेप केस में खारिज की अग्रिम जमानत याचिका, जानिए पूरा मामला