/newsnation/media/media_files/2025/01/29/y4kvAcF9lfKjo81T5p7b.jpg)
वैभव कृष्ण, डीआईडी महाकुंभ Photograph: (X/@ANI)
MahaKumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ हादसे को लेकर यूपी पुलिस के शीर्ष अधिकारी का बड़ा बयान सामने आया है. महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने हादसे में हताहत लोगों का आंकड़ा जारी किया है. डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा, ‘लगभग 90 लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से 30 भक्तों की मृत्यु हो गई है. इन 30 में से 25 की पहचान हो गई है.’ साथ ही उन्होंने हादसे की वजह को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है.
‘बाकी मृतकों की पहचान होना बाकी’
महाकुंभ भगदड़ में काफी लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. डीआईजी वैभव कृष्ण ने आगे कहा कि, ‘हादसे में मारे अन्य 5 लोगों की पहचान होना बाकी है. इनमें से चार लोग कर्नाटक से जबकि एक असम से है. 36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.’
यहां सुनें- डीआईजी महाकुंभ का बयान
#WATCH | Prayagraj, UP: DIG Mahakumbh, Vaibhav Krishna says "Before Brahma Muhurta, between 1 am to 2 am, a huge crowd gathered on the Akhara Marg. Due to this crowd, the barricades on the other side broke and the crowd ran over the devotees waiting to take a holy dip of Brahma… pic.twitter.com/ZL6KlmMf9k
— ANI (@ANI) January 29, 2025
सीएम के अनुरोध के बारे में दी जानकारी
डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से किए गए अनरोध के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी महामंडलेश्वर, संतों, अखाड़ों से कुछ देरी से पवित्र डुबकी लगाने का अनुरोध किया है. अखाड़ों का अमृत स्नान सुरक्षित रूप से संपन्न हो गया है.’
जरूर पढ़ें: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, कोर्ट ने रेप केस में खारिज की अग्रिम जमानत याचिका, जानिए पूरा मामला
DIG महाकुंभ ने बताई हादसे की वजह
डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, ‘ब्रह्म मुहूर्त से पहले, रात 1 से 2 बजे के बीच, अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई. इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ के बैरिकेड्स टूट गए और भीड़ दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे भक्तों पर चढ़ गई.’