MahaKumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ हादसे को लेकर यूपी पुलिस के शीर्ष अधिकारी का बड़ा बयान सामने आया है. महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने हादसे में हताहत लोगों का आंकड़ा जारी किया है. डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा, ‘लगभग 90 लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से 30 भक्तों की मृत्यु हो गई है. इन 30 में से 25 की पहचान हो गई है.’ साथ ही उन्होंने हादसे की वजह को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है.
जरूर पढ़ें: दिल्ली दंगा: आरोपी शिफा उर रहमान को मिली कस्टडी पैरोल, AIMIM टिकट पर ओखला से लड़ रहे चुनाव, अब कर पाएंगे प्रचार
‘बाकी मृतकों की पहचान होना बाकी’
महाकुंभ भगदड़ में काफी लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. डीआईजी वैभव कृष्ण ने आगे कहा कि, ‘हादसे में मारे अन्य 5 लोगों की पहचान होना बाकी है. इनमें से चार लोग कर्नाटक से जबकि एक असम से है. 36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. फिलहाल स्थिति सामान्य है.’
जरूर पढ़ें: Saudi Arabia: रोड एक्सीडेंट में 9 भारतीयों की मौत, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर, विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया दुख
यहां सुनें- डीआईजी महाकुंभ का बयान
सीएम के अनुरोध के बारे में दी जानकारी
डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से किए गए अनरोध के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी महामंडलेश्वर, संतों, अखाड़ों से कुछ देरी से पवित्र डुबकी लगाने का अनुरोध किया है. अखाड़ों का अमृत स्नान सुरक्षित रूप से संपन्न हो गया है.’
जरूर पढ़ें: कांग्रेस सांसद राकेश राठौर को बड़ा झटका, कोर्ट ने रेप केस में खारिज की अग्रिम जमानत याचिका, जानिए पूरा मामला
DIG महाकुंभ ने बताई हादसे की वजह
डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण ने कहा, ‘ब्रह्म मुहूर्त से पहले, रात 1 से 2 बजे के बीच, अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई. इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ के बैरिकेड्स टूट गए और भीड़ दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की पवित्र डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे भक्तों पर चढ़ गई.’
जरूर पढ़ें: Ashok Dhodi Missing Case: शिंदे गुट नेता अशोक ढोडी का अता-पता नहीं, 9 दिन से हैं लापता, अब ड्रोन से सर्च ऑपरेशन