/newsnation/media/media_files/2025/01/29/vDtTLBS2QuOcl1WaWylw.jpg)
पिनाका रॉकेट डील को मंजूरी Photograph: (X/@ANI)
Pinaka Rocket Deal: मोदी सरकार का पूरा फोकस देश की सेना को मजबूत बनाने में हैं. सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) ने आज यानी बुधवार को देश सुरक्षा हित में बड़ा फैसला लिया है. उसने भारतीय सेना के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की पिनाका रॉकेट डील को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के लिए 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक कीमत के गोला-बारूद खरीदे जाएंगे.
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Stampede Case: सीएम योगी ने दिए न्यायिक जांच के आदेश, पता लगाए जाएंगे भगदड़ के कारण
इनको दिया गया प्रोजेक्ट
CCS का यह फैसले भारत की स्वेदशी हथियार प्रणालियों के लिए एक बड़ी सफलता है. रक्षा सूत्रों ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि CCS बैठक में भारतीय सेना के लिए एरियल डिनायल म्यूनेशन और पिनाका एन्हांस्ड रेंज रॉकेट सहित दस हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गोला-बारूद खरीद को मंजूरी दी गई है. यह प्रोजेक्ट नागपुर की रॉकेट निर्माता सोलर इंडस्ट्रीज और पूर्व आयुध निर्माणी बोर्ड कंपनी म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL) को दिया गया है.
CCS clears Army's Rs 10,000 crore Pinaka rocket deal; Solar, MIL to manufacture
— ANI Digital (@ani_digital) January 29, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/T7Qr50aChp#Pinaka#indianarmy#rocketpic.twitter.com/59fWqTJHdi
आर्मी चीफ ने दी थी ये जानकारी
हाल ही में आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक सम्मेलन में इस डील को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि पिनाका हथियार प्रणाली के लिए अनुबंध को सरकार की ओर से जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है. अब CCS बैठक में भारतीय सेना के लिए इस डील को मंजूरी दे दी गई हैं. इससे भारतीय सेना की ताकत बढ़ेगी और फिर दुश्मन देश की ओर आंख उठाकर देख नहीं पाएंगे.