Indian Army की कई गुना बढ़ेगी ताकत, 10 हजार करोड़ की Pinaka Rocket Deal को मंजूरी, खरीदे जाएंगे गोला-बारूद

Pinaka Rocket Deal: डील के तहत भारतीय सेना के लिए एरियल डिनायल म्यूनेशन और पिनाका एन्हांस्ड रेंज रॉकेट सहित दस हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गोला-बारूद खरीदे जाएंगे.

Pinaka Rocket Deal: डील के तहत भारतीय सेना के लिए एरियल डिनायल म्यूनेशन और पिनाका एन्हांस्ड रेंज रॉकेट सहित दस हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गोला-बारूद खरीदे जाएंगे.

author-image
Ajay Bhartia
एडिट
New Update
Pinaka Rocket Deal

पिनाका रॉकेट डील को मंजूरी Photograph: (X/@ANI)

Pinaka Rocket Deal: मोदी सरकार का पूरा फोकस देश की सेना को मजबूत बनाने में हैं. सुरक्षा पर कैबिनेट समिति (CCS) ने आज यानी बुधवार को देश सुरक्षा हित में बड़ा फैसला लिया है. उसने भारतीय सेना के लिए 10 हजार करोड़ रुपये की पिनाका रॉकेट डील को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट के तहत पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम के लिए 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक कीमत के गोला-बारूद खरीदे जाएंगे.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Stampede Case: सीएम योगी ने दिए न्यायिक जांच के आदेश, पता लगाए जाएंगे भगदड़ के कारण

इनको दिया गया प्रोजेक्ट 

CCS का यह फैसले भारत की स्वेदशी हथियार प्रणालियों के लिए एक बड़ी सफलता है. रक्षा सूत्रों ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि CCS बैठक में भारतीय सेना के लिए एरियल डिनायल म्यूनेशन और पिनाका एन्हांस्ड रेंज रॉकेट सहित दस हजार करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के गोला-बारूद खरीद को मंजूरी दी गई है. यह प्रोजेक्ट नागपुर की रॉकेट निर्माता सोलर इंडस्ट्रीज और पूर्व आयुध निर्माणी बोर्ड कंपनी म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड (MIL) को दिया गया है.

जरूर पढ़ें:South Sudan Plane Crash: दक्षिण सूडान में प्लेन क्रैश होने से बड़ा हादसा, कम से कम 18 लोगों की मौत, Video

जरूर पढ़ें: Ashok Dhodi Missing Case: शिंदे गुट नेता अशोक ढोडी का अता-पता नहीं, 9 दिन से हैं लापता, अब ड्रोन से सर्च ऑपरेशन

आर्मी चीफ ने दी थी ये जानकारी 

हाल ही में आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने एक सम्मेलन में इस डील को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने कहा था कि पिनाका हथियार प्रणाली के लिए अनुबंध को सरकार की ओर से जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है. अब CCS बैठक में भारतीय सेना के लिए इस डील को मंजूरी दे दी गई हैं. इससे भारतीय सेना की ताकत बढ़ेगी और फिर दुश्मन देश की ओर आंख उठाकर देख नहीं पाएंगे.

जरूर पढ़ें: दिल्ली दंगा: आरोपी शिफा उर रहमान को मिली कस्टडी पैरोल, AIMIM टिकट पर ओखला से लड़ रहे चुनाव, अब कर पाएंगे प्रचार

indian-army India News in Hindi national hindi news pinaka rocket launcher Pinaka Rocket Latest India news in Hindi
Advertisment