/newsnation/media/media_files/2025/01/29/d3Y8qRbUvLagTJc0pXW2.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Photograph: (X/@PTI_News)
Maha Kumbh Stampede Case: महाकुंभ भगदड़ मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया है. सीएम योगी ने कुंभ में भगदड़ के कारणों की जांच के लिए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने महाकुंभ भगदड़ हादसे को दुर्भाग्यपूर्ण और हृदय विदारक घटना बताया. उन्होंने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं. बता दें कि डीआईडी महाकुंभ वैभव कृष्ण के अनुसार, महाकुंभ भगदड़ हादसे में अबतक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 60 लोग घायल हैं.
जरूर पढ़ें: South Sudan Plane Crash: दक्षिण सूडान में प्लेन क्रैश होने से बड़ा हादसा, कम से कम 18 लोगों की मौत, Video
Chief Minister Yogi Adityanath orders judicial inquiry to look into reasons that led to the stampede in Kumbh
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
‘भक्तों की मौतें दुर्भाग्यपूर्ण’
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘मेला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ से लगातार संपर्क में हैं, वहां जो भी सुविधाएं संभव थीं, वे मुहैया कराई गई हैं. घटना के कुछ समय के भीतर ही ग्रीन कॉरिडोर बनाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. दुर्भाग्य से ये मौतें हुई हैं.’
VIDEO | "The incident is unfortunate and heart-wrenching. Our deepest condolences to all their families... We have been in constant touch with the Mela administration, police, NDRF, SDRF... Whatever facilities could be possible have been provided there. It is a result of this… pic.twitter.com/hZ3BJU0c61
— Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025
महाकुंभ भगदड़: 30 लोगों की मौत
वहीं, महाकुंभ मेला क्षेत्र के डीआईजी वैभव कृष्ण ने हादसे में हताहत लोगों को लेकर अहम जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘लगभग 90 लोगों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से 30 भक्तों की मृत्यु हो गई है. इन 30 में से 25 की पहचान हो गई है.’
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Stampede: 30 लोगों की मौत, 60 घायल, DIG महाकुंभ ने जारी किया आंकड़ा, बताई हादसे की ये वजह