MP News: सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा, स्लैब ढहने की वजह से 2 मजदूरों की मौत, कई घायल

MP News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में निर्माणाधीन एक सीमेंट फैक्ट्री में हादसा हो गया. छत की स्लैब ढहने की वजह से यह हादसा हुआ है. इस दुखद घटना में दो मजदूरों की मौत गई है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
MP JK Cement Factory Incident

सीमेंट फैक्ट्री में हादसा Photograph: (X/@ians_india)

MP News: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. पन्ना जिले में निर्माणाधीन एक सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में दो मजदूरों की मौत जबकि कई घायल हो गए हैं.  घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मौके पर राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है. यह हादसा छत की स्लैब ढहने की वजह से हुआ है. हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि घटनास्थल पर मौजूदा हालत अभी कैसे हैं.  

Advertisment

जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Stampede Case: 'घटना दुखद है...', कहते ही भावुक हुए सीएम योगी, किया 25-25 लाख की मदद का ऐलान

छत की स्लैब ढहने से हादसा

सामने आए हादसे के बाद के वीडियो में दिखता है कि निर्माणाधीन इमारत की छत ढही हुई है. फैक्ट्री में भारी तादाद में मजदूरों का जमावड़ा है. कुछ मजदूर घायलों लोगों को एंबुलेंस में बैठाते हुए दिखते हैं. वीडियो को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का कैसा माहौल रहा. बता दें कि यह घटना पन्ना जिले में सिमरिया थाना क्षेत्र के पगार गांव में घटित हुई है.

जरूर पढ़ें: Indian Army की कई गुना बढ़ेगी ताकत, 10 हजार करोड़ की Pinaka Rocket Deal को मंजूरी, खरीदे जाएंगे गोला-बारूद

यहां देखें- घटनास्थल का वीडियो

जरूर पढ़ें: Ashok Dhodi Missing Case: शिंदे गुट नेता अशोक ढोडी का अता-पता नहीं, 9 दिन से हैं लापता, अब ड्रोन से सर्च ऑपरेशन

मौके पर पहुंची पुलिस

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि मलबे में अभी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. पुलिस और प्रशासन की टीमें मलबे में फंसे मजदूरों को बचाने में जुटी हुई हैं.

जरूर पढ़ें: South Sudan Plane Crash: दक्षिण सूडान में प्लेन क्रैश होने से बड़ा हादसा, कम से कम 18 लोगों की मौत, Video

JK Cement Factory MP News in Hindi Slab Collapse MP News madhya-pradesh state News in Hindi
      
Advertisment