/newsnation/media/media_files/2025/01/30/W0JD0SH7hqzd42JDNIij.jpg)
सीमेंट फैक्ट्री में हादसा Photograph: (X/@ians_india)
MP News: मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. पन्ना जिले में निर्माणाधीन एक सीमेंट फैक्ट्री में दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में दो मजदूरों की मौत जबकि कई घायल हो गए हैं. घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मौके पर राहत-बचाव कार्य अभी भी जारी है. यह हादसा छत की स्लैब ढहने की वजह से हुआ है. हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि घटनास्थल पर मौजूदा हालत अभी कैसे हैं.
#MadhyaPradesh: Two persons were killed and several people were injured when an under-construction ceiling slab collapsed in the JK Cement factory plant in #Panna district. Police and administration teams are currently working to rescue the workers trapped in the debris.
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 30, 2025
जरूर पढ़ें: Maha Kumbh Stampede Case: 'घटना दुखद है...', कहते ही भावुक हुए सीएम योगी, किया 25-25 लाख की मदद का ऐलान
छत की स्लैब ढहने से हादसा
सामने आए हादसे के बाद के वीडियो में दिखता है कि निर्माणाधीन इमारत की छत ढही हुई है. फैक्ट्री में भारी तादाद में मजदूरों का जमावड़ा है. कुछ मजदूर घायलों लोगों को एंबुलेंस में बैठाते हुए दिखते हैं. वीडियो को देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का कैसा माहौल रहा. बता दें कि यह घटना पन्ना जिले में सिमरिया थाना क्षेत्र के पगार गांव में घटित हुई है.
जरूर पढ़ें: Indian Army की कई गुना बढ़ेगी ताकत, 10 हजार करोड़ की Pinaka Rocket Deal को मंजूरी, खरीदे जाएंगे गोला-बारूद
यहां देखें- घटनास्थल का वीडियो
Panna, Madhya Pradesh: An accident occurred at the under-construction JK Cement Factory in Pagar village, under the jurisdiction of Simaria police station, where a roof slab collapsed, trapping several workers pic.twitter.com/iXuxYC7Npd
— IANS (@ians_india) January 30, 2025
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस का कहना है कि मलबे में अभी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. पुलिस और प्रशासन की टीमें मलबे में फंसे मजदूरों को बचाने में जुटी हुई हैं.
जरूर पढ़ें: South Sudan Plane Crash: दक्षिण सूडान में प्लेन क्रैश होने से बड़ा हादसा, कम से कम 18 लोगों की मौत, Video