Budget 2025 Stock Market: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पूर्ण बजट शनिवार को पेश किया जा रहा है. जिसके चलते भारतीय शेयर बाजार भी खुला हुआ है. बाजार पर बजट का असर अभी से देखने को मिल रहा है. बजट के दिन ओपन हुए बाजार में दोनों प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी उछाल के साथ खुले. इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स 108.27 अंक यानी 0.14 प्रतिशत बढ़कर 77,608.84 अंक पर ओपन हुआ. जबकि निफ्टी 50, 37.35 अंक यानी 0.16 प्रतिशत के उछाल के साथ 23,545.75 अंक पर खुला.
बजट के दिन सेंसेक्स के शेयरों का हाल
बजट के दिन ओपन हुए शेयर बाजार में सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर उछाल के साथ कारोबार करते दिखे, जबकि 15 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में जिन शेयरों में उछाल दर्ज किया गया, उनमें सबसे अधिक तेजी सन फार्मा में दिखी, जो 2.26 प्रतिशत के उछाल के साथ कारोबार करता दिखा. इसके बाद अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, ज़ोमैटो और एनटीपीसी में तेजी देखी गई. वहीं गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट नेस्ले इंडिया में दर्ज की गई और ये 0.82 प्रतिशत टूटकर कारोबार करता दिखा. इसके बाद टाइटन, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट और बजाज फिनसर्व कारोबार करते दिखे.
ये भी पढ़ें: LPG Cylinder Price: बजट से पहले सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानें कहां कितनी कम हुई कीमत?
निफ्टी 50 के शेयरों की स्थिति
वहीं निफ्टी 50 के 50 में 28 शेयर शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ ट्रेंड करते नजर आए. जबकि सिर्फ 22 शेयरों में तेजी देखने को मिली. जिन शेयरों में ओपनिंग सेशन में उछाल दर्ज किया गया उनमें सबसे अधिक 2.19 प्रतिशत सन फार्मा में तेजी देखी गई. इसके बाद आईटीसी होटल्स, बीईएल, अदानी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक का स्थान रहा, जबकि नुकसान वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प में सबसे अधिक 2.05 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद ओएनजीसी, डॉ रेड्डीज, ट्रेंट, नेस्ले इंडिया ट्रेंट करते नजर आए.
ये भी पढ़ें: Budget 2025: बजट भाषण को सुनने के लिए न हो परेशान, जानें कहां से ले सकेंगे पूरी जानकारी
किस सेक्टर में तेजी और गिरावट
वहीं सभी क्षेत्रों में, निफ्टी आईटी सूचकांक 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ शीर्ष पर रहा. जबकि निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक और ऑयल एंड गैस सूचकांक निचले स्तर पर कारोबार करते नजर आए. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी रियल्टी 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे अधिक तेजी के साथ कारोबार करते दिखे. इसके अलावा मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, हेल्थकेयर, एफएमसीजी, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक भी बढ़त के साथ ट्रेंड करते नजर आए. शनिवार सुबह के कारोबार में बीएसई का स्मॉलकैप सूचकांक 0.93 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि बीएसई मिडकैप 0.54 प्रतिशत बढ़ गया.