Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को दी बड़ी राहत, 12 लाख तक की इनकम पर नहीं देना होगा कोई टैक्स

Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को टैक्स में बड़ी राहत दी और 12 लाख तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Nirmala Sitharama Finance Minister Budget

संसद में बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री सीतारमण Photograph: (Sansad TV)

Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इस बजट में निर्मला सीतारमण ने वेतनभोगी कर्मचारियों और मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की कमाई को टैक्स फ्री कर दिया. बता दें कि इस आम बजट से हर वर्ग को राहत की उम्मीद थी. जिसमें इनकम टैक्स को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे. जिसपर वित्त मंत्री खरी उतरीं और उन्होंने मिडिल क्लास को बड़ी  राहत दी. इसके साथ ही किसानों के लिए भी वित्त मंत्री ने कई बड़े एलान किए. जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाने का एलान काफी अहम है.

Advertisment

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 8वां बजट

मोदी सरकार 3.0 सरकार का ये पहला पूर्ण बजट है. जबकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये आठवां बजट था. मोदी सरकार के इस बजट से बाजार, कारोबार जगत और नीति निर्माताओं को काफी उम्मीदें थी, जिसपर वित्त मंत्री खरी उतरती दिख रही हैं. बजट का असर शनिवार को खुले शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. बजट की उत्सुकता के बीच खुले शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई.

यह भी पढ़ें: Budget 2025: बजट भाषण को सुनने के लिए न हो परेशान, जानें कहां से ले सकेंगे पूरी जानकारी

मोदी सरकार 3.0 का पहला पूर्ण बजट

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार (1 फरवरी 2025) को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला केंद्रीय बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार सुबह 11 बजे संसद में बजट भाषण पढ़ना शुरू किया. बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण अब तक आठ बजट और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: Budget 2025 Stock Market: बजट से पहले सेंसेक्स में 200 अंक का उछाल, रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो सेक्टर में तेजी

केंद्रीय बजट 2025 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का संसद में आठवां बजट भाषण था. इस बजट में सैलरीड क्लास से लेकर गरीब, किसान समेत लगभग सभी वर्ग पर वित्त मंत्री ने ध्यान दिया और सभी को कुछ न कुछ लाभ का एलान किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स में 12 लाख तक की कमाई पर छूट देकर मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी.

ये भी पढ़ें: Budget 2025 : प्रधानमंत्री धनधान्य योजना समेत वित्त मंत्री ने किसानों के लिए किए ये बड़े ऐलान

  • Feb 01, 2025 12:49 IST

    वित्त मंत्री ने न्यूक्लियर एनर्जी मिशन के लिए किया ये एलान

    Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण को पढ़ते हुए कहा कि 2047 तक कम से कम 100 गीगावॉट परमाणु ऊर्जा का विकास रखा गया है. जिसके लिए 20,00 करोड़ रुपये की लागत से छोटे, मॉड्यूलर रिएक्टरों के अनुसंधान एवं विकास के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन स्थापित किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि 2033 तक कम से कम पांच स्वदेशी रूप से विकसित, छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर शुरू हो जाएंगे.



  • Feb 01, 2025 12:28 IST

    12 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, 24 लाख से ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि मिडिल क्लास को राहत देते हुए 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री किया जा रहा है. जबकि 0-4 लाख तक कोई टैक्स नहीं देना होगा. 4-8 लाख तक 5 प्रतिशत टैक्स देना होगा. वहीं 8-12 लाख तक 10 प्रतिशत टैक्स और 12-16 लाख तक 15 प्रतिशत टैक्स देना होगा. 16-20 लाख तक 20 प्रतिशत टैक्स, 20-24 लाख तक 25 प्रतिशत टैक्स देना होगा. वहीं 24 लाख के ऊपर 30 प्रतिशत टैक्स का एलान किया गया है.



  • Feb 01, 2025 12:22 IST

    12 लाख तक की इनकम को वित्त मंत्री ने किया टैक्स फ्री

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुआ कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. उन्होंने कहा कि न्यू इनकम टैक्स बिल अगले हफ्ते लाया जाएगा. इन डायरेक्ट टैक्स रिफॉर्म को बाद में बताया जाएगा. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी. वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स फाइलिंग की सीमा को 2 साल से बढ़ाकर 4 साल कर दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़ रुपये करने का एलान किया.



  • Feb 01, 2025 12:12 IST

    ये चीजें भी होंगी सस्ता

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने कहा कि बुनकरों के बुने कपड़े सस्ते होंगे. इसके साथ ही चमड़े से बने सामान सस्ते होंगे. समुद्री उत्पाद पर कस्टम ड्यूटी को 30 से घटाकर 5 प्रतिशत किया जाएगा. इसके साथ ही फ्रोजन फिश पेस्ट पर कस्टम ड्यूटी 15 फीसदी से घटाकर 5 प्रतिशत की जाएगी.



  • Feb 01, 2025 12:09 IST

    मोबाइल समेत ये इलेक्ट्रोनिक्स सामान होंगे सस्ते

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैंसर जैसी जीवन रक्षक दवाओं को सस्ता करने का एलान किया. जिससे कैंसर की दवाएं सस्ती होंगी. इसके साथ ही LED-LCD टीवी की कीमतों में भी कमी आएगी. क्योंकि इन पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को कम किया जाएगा. लिथियम आयन बैट्री सस्ती होगी. EV और मोबाइल की बैट्री भी सस्ती होंगी. 



  • Feb 01, 2025 12:02 IST

    ड्यूटी फ्री की जाएंगी गंभीर बीमारियों की 36 दवाएं- वित्त मंत्री

    Union Budget 2025 Live: संसद में बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने घोषणा की कि 36 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह से ड्यूटी टैक्स को खत्म किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे. कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. वित्त मंत्री ने कहा कि 6 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी की जाएगी.



  • Feb 01, 2025 11:59 IST

    बजट भाषण में वित्त मंत्री ने किए ये बड़े एलान

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बताया कि डिजिटल शिक्षण संसाधनों तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार के 10,000 करोड़ रुपये के योगदान से स्टार्टअप्स के लिए फंड की व्यवस्था करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार पहली बार पांच लाख महिलाओं, एससी और एसटी उद्यमियों के लिए 2 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करेगी.



  • Feb 01, 2025 11:56 IST

    सरकारी स्कूलों में शुरू होगी अटल टिंकरिंग लैब

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि जिज्ञासा, नवाचार और युवा मस्तिष्कों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के लिए आगामी पांच सालों में सरकारी स्कूलों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना की जाएगी.



  • Feb 01, 2025 11:54 IST

    अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा- वित्त मंत्री

    Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में बताया कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा. 



  • Feb 01, 2025 11:52 IST

    बिहार में बनेंगे तीन नए एयरपोर्ट, सभी जिला अस्पतालों में बनेंगे कैंसर सेंटर

    Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट भाषण में कहा कि सभी जिला अस्पतालों में कैंसर सेंटर खोले जाएंगे. वहीं रिसर्च के लिए 20 हजार करोड़ का एलान किया गया. इसके साथ ही वित्त मंत्री ने बिहार में 3 नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की. इसके साथ ही ज्ञान भारतम मिशन की शुरुआत करने का एलान किया गया.



  • Feb 01, 2025 11:49 IST

    मछली पालन के लिए घोषणा

    Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए बताया कि सरकार विशेष आर्थिक क्षेत्रों और उच्च समुद्रों में मछली पालन क्षेत्र की पैदावार को बनाए रखने के लिए एक सक्षम ढांचा शुरू करेगी. वित्त मंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विनिर्माण मिशन नीति समर्थन और विस्तृत ढांचे के माध्यम से छोटे, मध्यम और बड़े उद्योगों को कवर किया जाएगा.



  • Feb 01, 2025 11:47 IST

    IIT पटना का किया जाएगा विस्तार- वित्त मंत्री

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि आईआईटी की कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी. पांच आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. साथ ही आईआईटी पटना का विस्तार किया जाएगा.



  • Feb 01, 2025 11:45 IST

    इंडिया पोस्ट और फुटवियर के लिए किया एलान

    Union Budget Live Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि, इंडिया पोस्ट को एक बड़े सार्वजनिक लॉजिस्टिक्स संगठन में बदला जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत के फुटवियर और लेदर क्षेत्र के लिए सहायता के अलावा बिना लेदर वाले फुटवियर के लिए योजना बनाई गई है. जिससे 22 लाख रोजगार और 4 लाख करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है इसके साथ ही इससे 1.1 लाख करोड़ से ज्यादा निर्यात की उम्मीद है.



  • Feb 01, 2025 11:41 IST

    बजट में किए गए ये बड़े एलान

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई  बड़े एलान किए. जिसमें अगले 6 सालों में मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने पर फोकर करने की घोषणा की गई.  इसके साथ ही कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन चलाने की घोषणा की जिससे देश का कपड़ा व्यापार मजबूत होगा.

    इसके सीथ ही वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट को 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया. वहीं बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा की घोषणा की जिससे छोटे किसानों और व्यापारियों को लाभ होगा. इसके साथ ही छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड की घोषणा की. जिसके तहत पहले साल 10 लाख कार्ड जारी करने की घोषणा की.



  • Feb 01, 2025 11:28 IST

    वित्त मंत्री ने बजट भाषण में किए ये बड़े एलान

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. इसके साथ ही बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि दलहन में आत्मनिर्भरता का मिशन पर ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में मखाना बोर्ड का गठन करने का एलान किया. वहीं मछुआरों के लिए स्पेशल इकोनॉमी की भी वित्त मंत्री ने घोषणा की. इसके अलावा टैक्स, ऊर्जा और शहरी विकास पर फोकस करने की भी घोषणा की. वित्त मंत्री ने गरीब, युवा, किसान और नारी शक्ति पर फोकस करने की बात कही.



  • Feb 01, 2025 11:24 IST

    पीएम धनधान्य योजना से 1.7 करोड़ किसानों को मिलेगी मदद

    Union Budget 2025 Live Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना शुरू की जाएगी. इस योजना को केंद्र राज्यों के साथ मिलकर चलाएगा. जिससे 1.7 करोड़ किसानों को मदद होगी. वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि गरीब, युवा, महिला, किसानों की बेहतरी पर फोकस किया जाएगा. फार्म ग्रोथ, ग्रामीण विकास, मैन्युफैक्चरिंग पर ध्यान दिया दा रहा है. साथ ही फाइनेंशियल सेक्टर के रिफॉर्म पर भी जोर देंगे. देश के 100 जिलों में धन धान्य योजना की शुरुआत की जाएगी. साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़कर 5 लाख किया जाएगा.



  • Feb 01, 2025 11:21 IST

    प्रधानमंत्री धनधान्य योजना की घोषणा

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम इकोनॉमी को गति देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार का सबके विकास पर जोर है. मध्यम वर्ग की खपत बढ़ाने पर जोर है. उन्होंने कहा कि जियोपॉलिटिकल तनाव से ग्लोबल ग्रोथ में कमी आई है. वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने आठवें बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना की घोषणा की. इसके साथ ही किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख रुपये तक करने की भी घोषणा की.



  • Feb 01, 2025 11:12 IST

    GYAN पर हमारा फोकस- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

    Union Budget 2025 Live: बजट भाषण के शुरुआत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि, हमारा फोकस 'GYAN' पर है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 10 साल में हमने बहुमुखी विकास किया है. 



  • Feb 01, 2025 11:08 IST

    वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं. इस बीच लोकसभा में विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है.



  • Feb 01, 2025 10:51 IST

    गरीबों के कल्याण के लिए होगा बजट- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

    Union Budget 2025 Live: बजट से पहले संसद पहुंचे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि, "बजट निरंतरता वाला होगा और देश के, गरीबों के कल्याण के लिए होगा. इस बजट से 'विकसित भारत' बनाने के संकल्प की दिशा में एक अभिनव और मजबूत कदम होगा."



  • Feb 01, 2025 10:48 IST

    'नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की अर्थव्यवस्था पर दिया जा रहा ध्यान'

    Union Budget 2025 Live Update: बजट के लिए सभी मंत्री और सांसद संसद पहुंचने लगे हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी संसद पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, "जब से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस देश की अर्थव्यवस्था पर ध्यान दिया जाने लगा है, तब से हमने जन हितैषी, गरीब हितैषी, मध्यम वर्ग हितैषी बजट दिया है. इस बार भी ऐसा ही होगा."



  • Feb 01, 2025 10:45 IST

    संसद पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में संसद में अपना आंठवां बजट पेश करेंगी. बजट के लिए वित्त मंत्री संसद पहुंच गई हैं. इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी संसद भवन पहुंच गए हैं.



  • Feb 01, 2025 10:19 IST

    संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, 11 बजे पेश करेंगी बजट

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री अपना आठवां और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करने के लिए संसद पहुंच गई हैं. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी. उसके बाद वित्त मंत्री का बजट भाषण शुरू होगा.



  • Feb 01, 2025 09:49 IST

    राष्ट्रपति भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, थोड़ी देर में संसद में कैबिनेट की बैठक

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना आठवां बजट पेश करेंगी. जिसके लिए वित्त मंत्री पहले वित्त मंत्रालय पहुंचीं और उसके बाद वह वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचीं. जहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.



  • Feb 01, 2025 09:04 IST

    वित्त मंत्रालय पहुंचीं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना आठवां बजट पेश करने वाली हैं. वित्त मंत्री सुबह 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी. बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं. जहां से वह बजट पेश करने के लिए सीधे संसद जाएंगी.



  • Feb 01, 2025 08:27 IST

    वित्त मंत्रालय पहुंचे वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट करने वाली हैं. जिसके लिए वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंच गए हैं.



  • Feb 01, 2025 08:23 IST

    सुबह 11 बजे शुरू होगा वित्त मंत्री का बजट भाषण

    Union Budget 2025 Live Update: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगी. बता दें कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में निर्मला सीतारमण अब तक 5 पूर्ण और दो अंतरिम बजट पेश कर चुकी हैं. इस बार का पूर्ण बजट वित्त मंत्री सीतारमण का आठवां बजट भाषण होगा.



  • Feb 01, 2025 08:20 IST

    निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी अपना 8वां बजट

    Union Budget 2025 Live: वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण आज देश का बजट पेश करेंगी. ये मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला और वित्त मंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण का 8वां बजट होगा. इस बजट से हर वर्ग को कुछ न कुछ उम्मीदें है. जहां मिडिल क्लास को टैक्स में कटौती की उम्मीद है तो आम आदमी को महंगाई से राहत मिलने वाले भी एलान होने की संभावना है.



union-budget budget 2025 Union Budget 2025 PM modi Finance Minister Nirmala Sitharaman nirmala-sitharaman
      
Advertisment