/newsnation/media/media_files/2025/02/01/stYAiWdb2LCzXy4WthbN.jpg)
Finance Minister Nirmala Sitharaman Photograph: (ANI)
Budget 2025 : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को संसद में देश का आम बजट 2025 पेश किया. वित्त मंत्री ने बजट में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों और बेरोजगारों समेत देश के हर वर्ग के लिए कई बड़ी घोषणाएं की. इस दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने देश के किसानों के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का भी ऐलान किया.
#UnionBudget2025 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "PM Dhan Dhaanya Krishi Yojana - developing agri districts program...Our government will undertake a PM Dhan Dhaanya Krishi Yojana in partnership with states. Through the convergence of existing schemes and… pic.twitter.com/5rQwdGQOqE
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Budget 2025 में वित्त मंत्री किसानों के लिए के ये ऐलान
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़कर हुई 5 लाख
- किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान
- किसानों के लिए यूरिया फैक्ट्री लेगगी
- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख हुई
- कपास किसानों को पांच साल का पैकेज
- सस्ते ब्याज पर किसानों को 5 लाख का लोन
- कपास प्रोडक्शन मिशन का ऐलान
- बिहार के लिए मखाना बोर्ड बनेगा
- डेयरी और मत्सय पालन के लिए 5 लाख का कर्ज
- दालों में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए 6 साल का मिशन
#UnionBudget2025 | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman says, "To improve access to credit, the credit guarantee cover will be enhanced. For micro and small enterprises from Rs 5 to Rs 10 crores leading to additional credit of Rs 1.5 Lakh Crores in the next 5 years. For… https://t.co/xJs7pSNUPH
— ANI (@ANI) February 1, 2025
बिहार के किसानों के लिए बड़ी घोषणा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज संसद में वित मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को बड़ा तोहफा दिया. वित्त मंत्री ने संसद को बताया कि बिहार के मखाने की उत्पादन को लेकर केंद्र सरकार मखाना बोर्ड बनाएगी. मतलब, बिहार में अब मखाना बोर्ड बनाया जाएगा. इनको FPO के तहत रखा जाएगा, जिससे मखाना की खेती में लगे लोगों को फायदा होगा और लोगों को इसकी ट्रेनिंग भी दी जाएगी. इससे सीधा फायदा बिहार के उन किसानो को होगा जो मखाने की खेती करते हैं.