Health Budget 2025: इस बार हेल्थ सेक्टर को क्या मिला, वित्त मंत्री ने किए ये ऐलान

Health Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. बजट में कई क्षेत्रों के लिए विभिन्न घोषणाएं की गईं हैं. आइए जानते हैं, स्वास्थ्य क्षेत्र को इस बजट में क्या मिला.

Health Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. बजट में कई क्षेत्रों के लिए विभिन्न घोषणाएं की गईं हैं. आइए जानते हैं, स्वास्थ्य क्षेत्र को इस बजट में क्या मिला.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Health Budget 2025

Health Budget 2025

Health Budget 2025: संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट का ऐलान किया. संसद पटल पर उन्होंने देश के सामने कई बड़ी घोषणाएं की. इस दौरान उन्होंने, किसानों, पर्यटन, हेल्थ सहित विभिन्न सेक्टरों के लिए ऐलान किया. ऐसे में आइये जानते हैं. हेल्थ सेक्टर के लिए उन्होंने क्या-क्या घोषणाएं की. 

Advertisment

मेडिकल कॉलेज की सीटों में बढ़त

सीतारमण ने बजट का ऐलान करते हुए कहा- निजी क्षेत्र के साथ मिलकर, क्षमता निर्माण और सुव्यवस्थित वीजा मानदंडों के माध्यम से चिकित्सा पर्यटन और हील इन इंडिया पहल को बढ़ावा देंगे. इसके अलावा, उन्होंने कहा- हमारी सरकार ने पिछले तीन वर्षों में 1.1 लाख अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट चिकित्सा शिक्षा सीटें बढ़ाई हैं. इसमें 10 हजार अतिरिक्त सीटों के साथ 130 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी.

बजट की ये खबरें भी पढ़ें- Budget 2025 Live: वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को दी बड़ी राहत, 12 लाख तक की इनकम पर नहीं देना होगा कोई टैक्स

कैंसर अस्पतालों में डे-केयर सेंटर की स्थापना 

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा- सभी कैंसर अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्रों की स्थापना की जाएगी. इससे मरीजों की सुविधा बढ़ेगी. 2025-26 तक 200 केंद्रों को स्थापित करने की योजना बनाई गई है. 

जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स ड्यूटी खत्म

निर्मला सीतारमण ने बजट में ऐलान किया कि जीवन रक्षक 36 दवाओं पर पूर्ण रूप से ड्यूटी टैक्स खत्म कर दी जाएगी. उन्होंने कहा- कैंसर के इलाज की दवाएं सस्ती होंगी. साथ ही छह जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी को पांच प्रतिशत कर दिया जाएगा.

बजट की ये खबरें भी पढ़ें- Budget 2025: Nirmala Sitharaman ने पहनी ये साड़ी, खास संदेश देता है उनका लुक; जानें वित्त मंत्री का फेवरेट कलर

बजट 2025-26 में स्वास्थ क्षेत्र के लिए ऐलान

  • जीवन रक्षक दवाओं से कस्टम ड्यूटी हटाई
  • देश भर के जिलों में 200 कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे
  • मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा
  • पीएम जनआरोग्य योजना के लिए घोषणा

बजट की ये खबरें भी पढ़ें- Budget 2025 Stock Market: बजट से पहले सेंसेक्स में 200 अंक का उछाल, रियल्टी, एफएमसीजी, ऑटो सेक्टर में तेजी

budget
      
Advertisment