Budget 2025: Nirmala Sitharaman ने पहनी ये साड़ी, खास संदेश देता है उनका लुक; जानें वित्त मंत्री का फेवरेट कलर

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया. बजट के दौरान, वित्त मंत्री ने क्रीम और रेड शेड की साड़ी पहनी थी, जिसने लुक को और सशक्त बनाया.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Budget 2025 Nirmala Sitharaman cream and red shade Saree today looks good and Decent know its features

Nirmala Sitharaman Saree for Budget 2025

Budget 2025: आज केंद्रीय बजट पेश हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पटल पर देश का बजट पेश कर रहीं हैं. वित्त मंत्री लगातार आठवीं बार बजट पेश कर रहीं हैं. 11 बजे बजट भाषण शुरू हुआ. बजट के ऐलान से पहले वित्त मंत्री सुबह 8.50 बजे वित्त मंत्रालय पहुंची. इस दौरान, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी भी उनसे पहले ही मंत्रालय पहुंच गए थे. इस दौरान, सबकी नजर सीतरमण की साड़ी पर रही. 

Advertisment

इस बार की साड़ी में ये खास

दरअसल, सीतारमण की साड़ी में खास संदेश छिपा होता है. साड़ी का रंग उनकी सूझबूझ और व्यवहारिकता को दर्शाता है. 2025 के पूर्ण बजट में उन्होंने सफेद रंग चुना, जिसे शांति, सुकून और मासूमियत वाला रंग भी कहा जाता है.

बजट की ये खबरें भी पढ़ें- Budget 2025: 'पेट्रोल-डीजल हो सकते हैं सस्ते, 10 लाख तक की आय वालों की मौज'; बजट में हो सकते हैं इस बार ये ऐलान

ये है वित्त मंत्री का फेवरेट कलर

सीतारमण ने अपने सातवें बजट में अपने लुक को बहुत सादा, सिंपल और साधारण रखा था. सोने की चेन, पेंडेंट, चूड़ियां और बिंदी ने उनके लुक को सशक्त बनाए रखा. इससे ठीक पहले 17वीं लोकसभा का अंतरिम बजट पेश करते हुए सीतारमण ने नीले रंग की साड़ी पहनी थी. इसमें भी हैंडलूम साड़ियों के प्रति उनका प्यार नजर आया. नीले रंग की हैंडलूम साड़ी पहनी हुई थी. नीला रंग शांति और शक्ति का प्रतीक माना जाता है. नीला और क्रीम रंग की साड़ी में नारी शक्ति का वंदन दिखाई दिया. कहा जाता है- क्रीम कलर निर्मला सीतारमण का पसंदीदा रंग है.

बजट की ये खबरें भी पढ़ें- Budget 2025: बजट से पहले PM मोदी ने दिया बड़ा संकेत, आम आदमी को राहत मिलने की उम्मीद

अपने पहले बजट में पहनी थी ये साड़ी

 साल 2021 में उन्होंने पोचमप्ल्ली इक्कत सिल्क साड़ी पहनी थी तो 2022 में उन्होंने ऑफ व्हाइट रंग की साड़ी पहनी थी. 2023 में उन्होंने लाल रंग की साड़ी पहनी थी. 2022 में उन्होंने ओडिशा की बोमकाई साड़ी पहनी थी. 2020 कोरोना काल में उन्होंने पीली साड़ी पहनी थी, जो सुनहरे भविष्य का संकल्प दिखाती है. 2019 में अपना पहला बजट पेश करते हुए उन्होंने मेजेंटा रंग की मंगलागिरी साड़ी पहनी थी.

बजट की ये खबरें भी पढ़ें- Budget Prediction 2025 : कैसा होगा इस बार का बजट? एक्‍सपर्ट की राय में इन चीजों में हो सकता है बदलाव

Union Budget 2025 budget 2025 Budget Nirmala Sitharaman nirmala-sitharaman
      
Advertisment