Union Budget: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही हो गई सौगातों की बरसात, बजट में वित्त मंत्री ने खोला पिटारा

Union Budget: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में प्रदेश के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी. युवाओं से लेकर किसानों तक फोकस किया है. आइए जानते हैं कि प्रदेश के नाम पिटारे से कितना निकला खजाना

Union Budget: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में प्रदेश के लिए सौगातों की झड़ी लगा दी. युवाओं से लेकर किसानों तक फोकस किया है. आइए जानते हैं कि प्रदेश के नाम पिटारे से कितना निकला खजाना

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Union budget session 2025

bihar Union budget session 2025 Photograph: (Social)

Union Budget: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को बजट सेशन के दौरान प्रदेश के लिए घोषणाओं की झड़ी लग गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट सेशन के दौरान यहां मखाना के उत्पादन पर जोर देने की बात को प्रमुख रूप से शामिल किया है. प्रदेश में मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इसके लिए मखानों का उत्पादन करने वाले किसानों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उनका कहना है कि ऐसा करने से मखाने के उत्पादन और संवर्द्धन को बढ़ावा मिलेगा.

Advertisment

IIT और हवाई अड्डों पर भी फोकस

निर्मला सीतारमण ने IIT पटना की कैपेसिटी को भी बढ़ाने का भी ऐलान किया है. इसके तहत 5 आईआईटी में एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा. साथ ही साथ IIT पटना का भी विस्तार होगा. उन्होंने संस्थान में हॉस्टल सुविधा के विस्तार का ऐलान किया है. साथ ही आईआईटी में देशभर में 6500 सीटें बढ़ाने और एआई शिक्षा के लिए 500 करोड़ के बजट का भी प्रावधान है. इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों को लिस्ट में शामिल किया है, जिसके तहत 10 हजार सीटें बढ़ाई जाएगी.

इसके अलावा वित्त मंत्री ने हवाई अड्डों पर भी फोकस किया है. इसके तहत यहां नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने का ऐलान किया. इसके तहत पटना और बिहटा एयरपोर्ट में अतिरिक्त हवाई अड्डे बनाए जाएंगे. 

किसानों के लिए भी सौगात

वित्त मंत्री सीतामरण ने अपने बजट के पिटारे से बिहार के किसानों के लिए सौगातें निकाली हैं. साथ ही युवाओं को कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर मिल सके इसके लिए भी खास ऐलान किया है. उन्होंने यहां मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की है. इससे मिथिलांचल क्षेत्र में 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में खेती करने वाले किसान भी लाभान्वित होंगे. उन्हें सिंचाई का पानी मिलेगा. इसके अलावा बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रोद्योगिकी उद्यमशिलता और प्रबंधन संस्थान (फूड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट) की स्थापना की जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि इससे समूचे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य संस्करण के कामों को बढ़ावा मिल सकेगा. 

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बसंत पंचमी को लेकर योगी सरकार का एक्शन, तैनात किये दो सीनियर IAS

Bihar News Bihar nirmala-sitharaman union-budget Bihar Budget state news IIT Patna state News in Hindi budget 2025 Union Budget 2025
      
Advertisment