Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद से भीड़ को काबू करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन मोड में हैं. इस सनातन के समागम में दोबारा कोई अनहोनी न हो इसे देखते हुए योगी सरकार कड़े इंतजाम करती जा रही है. अब आगामी बसंत पंचमी (अमृत स्नान) (2 और 3 फरवरी) को प्रमुख स्नान होना है. ऐसे में फिर से घाट पर भारी भीड़ जुट सकती है, जिसे काबू में करने के लिए और व्यवस्था को सुचारू रूप देने के लिए दो सीनियर आईएएस अधिकारियों की तैनाती की गई है.
अर्धकुंभ का रह चुके हैं हिस्सा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार ने सीनियर IAS अधिकारी अशीष गोयल और भानु चंद्र गोस्वामी को प्रयागराज भेज दिया है. खास बात ये है दोनों ही अर्धकुंभ 2019 के दौरान प्रशासनिक टीम का हिस्सा रह चुके हैं. इन दोनों की जिम्मेदारी अधिकारी क्राउड मैनेजमेंट और विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय बिठाने की रहेगी. दोनों ही मेले के मुख्य अधिकारी विजय किरण आनंद के साथ नियुक्त किये गये हैं. दोनों अधिकारी महाकुंभ के दौरान सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था संभालेंगे ताकि अमृत स्नान जैसे बड़े आयोजनों का सुचारू संचालन हो सके.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की भी तैनाती
इसके अलावा महाकुंभ में सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी तैनात किया है ताकि सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हो सके. यहां चार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिम्मेदारी संभालेंगे. इनमें देवरिया के वर्तमान एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के लक्ष्मीनिवास मिश्रा, प्रशासनिक अधिकारी राजधारी चौरसिया और कानपुर नगर के डीसीपी श्रवण कुमार सिंह प्रमुख रूप से मौके पर मौजूद रहेंगे.
ऐसे होगा क्राउड मैनेजमेंट
इस महाआयोजन में क्राउड मैनेजमेंट और सुरक्षा रणनीति को बेहतर बनाने के लिए तीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों को विशेष जिम्मेदारी दी गई है. इनमें कानून-व्यवस्था के अतिरिक्त महानिदेशक के स्टाफ अधिकारी विकास चंद्र त्रिपाठी, बस्ती में तैनात ओमप्रकाश सिंह और श्रावस्ती के प्रवीण कुमार यादव प्रमुख रूप से शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ का 20वां दिन, चौथे अमृत स्नान की तैयारी तेज, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़