Mahakumbh 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के प्रयाराज में महाकुंभ 2025 की आज से शुरुआत हो चुकी है. पौष पूर्णिमा तिथि का पहले अमृत स्नान आज किया गया. इस खास मौके पर घाट पर नजारा देखने लायक था. हम आपको महाकुंभ 2025 से जुड़ी हर लेटेस्ट न्यूज (latest news) लगातार देते रहेंगे.
-
Jan 13, 2025 14:52 ISTMahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में उमड़ी आस्था की लहर, लगभग 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में किया स्नान
Mahakumbh 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में करीब 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. उन्होंने कहा कि ब्रह्म मुहूर्त से ही स्नान शुरू हो गया था और अभी भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. डीजीपी ने बताया कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई नए तकनीकों का इस्तेमाल किया है जिससे उन्हें काफी सहूलियत मिली है. उन्होंने यह भी बताया कि पूरे क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनी हुई है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.
-
Jan 13, 2025 12:44 ISTMahakumbh 2025: सनातन धर्म के अनुसार कैसे हुई थी महाकुंभ की शुरुआत, ये है पौराणिक इतिहास
Mahakumbh 2025: महाकुंभ की शुरुआत सनातन धर्म से जुड़ी एक पौराणिक कथा और धार्मिक परंपरा से होती है जिसका उल्लेख वेदों, पुराणों और महाकाव्यों में मिलता है. इसकी उत्पत्ति समुद्र मंथन की कथा से जुड़ी हुई है. जब देवताओं और असुरों के बीच युद्ध हुआ तो देवता कमजोर पड़ गए. तब भगवान विष्णु ने देवताओं को समुद्र मंथन करने का सुझाव दिया जिससे अमृत प्राप्त हो सके. मंदराचल पर्वत को मथनी और वासुकि नाग को रस्सी बनाकर, समुद्र का मंथन किया गया. मंथन से 14 रत्न निकले, जिनमें से एक अमृत कलश भी था. अमृत प्राप्त होते ही असुरों ने उसे छीनने की कोशिश की. तब भगवान विष्णु ने मोहिनी रूप धारण कर अमृत को बचाने का प्रयास किया. अमृत कलश को लेकर देवताओं और असुरों के बीच 12 दिनों और 12 रातों (देवलोक के अनुसार, जो पृथ्वी के 12 वर्षों के बराबर है) तक संघर्ष हुआ. इस दौरान अमृत कलश से अमृत की कुछ बूंदें पृथ्वी पर चार स्थानों पर गिर गईं जो हरिद्वार, प्रयागराज (इलाहाबाद), उज्जैन और नासिक हैं. जहां-जहां अमृत की बूंदें गिरीं, वे स्थान पवित्र हो गए. इन स्थानों पर हर 12 वर्षों में महाकुंभ मेले का आयोजन होता है. महाकुंभ का समय खगोलीय घटनाओं से जुड़ा होता है. जब बृहस्पति और सूर्य की स्थिति विशेष राशियों में होती है, तब इन स्थानों पर कुंभ मेले का आयोजन होता है. महाकुंभ (mahakumbh 2025) के दौरान पवित्र नदियों में स्नान करना आत्मा की शुद्धि और मोक्ष प्राप्ति का मार्ग माना जाता है.
-
Jan 13, 2025 12:39 ISTMahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का पहला स्नान, आस्था की अद्भुत झलक
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ 2025 का पहला स्नान एक ऐतिहासिक पल रहा, जिसमें अब तक करीब 60 लाख श्रद्धालू पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इस महाकुंभ में 20 से अधिक देशों से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं. इनमें से कई श्रद्धालुओं ने संगम तक 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा की. उनकी भक्ति और समर्पण देखकर हर कोई भावुक हो गया. श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 60 हजार से अधिक जवान तैनात किए गए थे. उन्होंने दिन-रात एक करके श्रद्धालुओं की सुरक्षा का जिम्मा संभाला. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला क्षेत्र में सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई थीं. खाने-पीने से लेकर रहने तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध थीं. महाकुंभ में उमड़ी भीड़ ने एक आस्था का महासागर बना दिया था. हर तरफ भक्ति और उल्लास का माहौल था.
-
Jan 13, 2025 10:37 ISTMahaKumbh 2025 Latest News: प्रयागराज महाकुंभ में हुआ चमत्कार, पीएसी जवानों ने बचाया एक परिवार
MahaKumbh 2025 Latest News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 में एक दिल दहला देने वाली घटना के बाद एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. त्रिवेणी संगम के पास सोमवार को 8 वर्षीय अवनि गंगा नदी में गिर गई. इस घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया. अपनी बेटी को बचाने के लिए अवनि की मां शालिनी और भाई आयुष्मान भी नदी में कूद पड़े. तीनों गहरे पानी में फंस गए थे. लेकिन, इसी बीच ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी और तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पीएसी के जवानों की इस बहादुरी ने सभी को दंग कर दिया. उन्होंने न केवल अपनी जान जोखिम में डाली बल्कि एक परिवार को बचाकर भी दिखाया. उनकी तत्परता और साहस ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि हमारे देश के जवान कितने बहादुर होते हैं.
यह भी पढ़ें: MahaKumbh 2025 Latest News: प्रयागराज महाकुंभ 2025 के दौरान गंगा में गिरी 8 वर्षीय अवनि, जवानों ने दिखाया अदम्य साहस
-
Jan 13, 2025 10:01 ISTMahakumbh 2025 Live Updates: ये हैं मकर संक्रांति स्नान 3 शुभ मुहूर्त, जानें महाकुंभ 2025 के दूसरे अमृत स्नान का धार्मिक महत्व
Mahakumbh 2025 Live Updates: मकर संक्रांति हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. यह दिन पुण्य और पवित्र माना जाता है. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है. हिंदू धर्म में सूर्य देव को सभी देवताओं का अधिपति माना जाता है. मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव का पूजन करने और स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है. ज्योतिष के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन सूर्य देव की स्थिति बदलती है, जिसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ता है. इस दिन स्नान करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. ये दिन आध्यात्मिक विकास के लिए भी बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन ध्यान और योग करने से मन शांत होता है और आत्मज्ञान की प्राप्ति होती है.
मकर संक्रांति 2025 के शुभ मुहूर्त (Makar Sankranti 2025 Snan Muhurat)
- ब्रह्म मुहूर्त: 05:27 AM से 06:21 AM
- पुण्य काल: 09:03 AM से 05:46 PM
- महा पुण्य काल: 09:03 AM से 10:48 AM
-
Jan 13, 2025 08:59 ISTMahakumbh 2025 Floating Chowki: यूपी पुलिस ने की फ्लोटिंग चौकी की शुरूआत, महाकुंभ 2025 के दौरान नदी के अंदर भी देंगे सुरक्षा
Mahakumbh 2025 Floating Chowki: उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा महाकुंभ 2025 में सुरक्षा के लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं. त्रिवेणी संगम पर पौष पूर्णिमा से शुरू की गई फ्लोटिंग चौकी (floating chowki) एक नवीनतम पहल है जो जलमार्ग पर निगरानी और सुरक्षा को मजबूत करेगी. इससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में और इजाफा होगा. फ्लोटिंग चौकी के अलावा, अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं में सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन निगरानी, और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती शामिल होगी.
UP police set up floating chowki as Maha Kumbh begins with Paush Purnima at Triveni Sangam
— ANI Digital (@ani_digital) January 13, 2025
Read @ANI | Story https://t.co/INjLxyULeB#MahaKumbh #PaushPurnima #Sangam pic.twitter.com/YwqsPma8EZसुरक्षा के साथ-साथ, श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. ये चौकी न केवल नदी में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखेगी, बल्कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में तत्काल कार्रवाई भी करेगी. सीसीटीवी कैमरों की मदद से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जाएगी. ड्रोन का उपयोग भी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर नजर रखने के लिए किया जाएगा.
-
Jan 10, 2025 15:52 ISTMahakumbh 2025 Live Updates: अडानी ग्रुप की अद्भुत पहल,महाकुंभ में देगी महाप्रसाद सेवा
Mahakumbh 2025 Live Updates: अडानी ग्रुप ने प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में एक अद्भुत पहल की है. उन्होंने महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद सेवा शुरू की है. इस सेवा के तहत रोजाना लगभग 1 लाख भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा. यह एक बहुत बड़ा आयोजन है और इससे लाखों श्रद्धालुओं को लाभ होगा. रोजाना 1 लाख भक्तों को प्रसाद वितरण करना एक बहुत बड़ा काम है. यह दर्शाता है कि अडानी ग्रुप ने इस सेवा को कितने बड़े पैमाने पर आयोजित किया है. इस सेवा में 18,000 सफाई कर्मियों को भी शामिल किया गया है. यह सुनिश्चित करता है कि महाकुंभ स्थल साफ-सुथरा रहे और श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ वातावरण मिले. अडानी ग्रुप ने इस महाप्रसाद सेवा को इस्कॉन के साथ मिलकर आयोजित किया है.
-
Jan 10, 2025 13:16 ISTMahakumbh 2025 Live Updates: योगी आदित्यनाथ ने किया कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण किया. कमला बहुगुणा का उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उनकी प्रतिमा का अनावरण उनके प्रति एक श्रद्धांजलि है और आने वाली पीढ़ियों को उनके कार्यों से प्रेरित करेगा.
-
Jan 10, 2025 08:47 ISTMahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन, जानें विशेषताएं
Mahakumbh 2025 Live Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए बनाए गए अत्याधुनिक मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ में इस बार करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए इसे सफल और भव्य बनाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. नया मीडिया सेंटर आधुनिक तकनीक से लैस है, जिसमें पत्रकारों और मीडिया कर्मियों के लिए बेहतर कार्यस्थल, हाई-स्पीड इंटरनेट, लाइव प्रसारण की सुविधा और प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए बड़े हॉल उपलब्ध हैं.
-
Jan 09, 2025 14:57 ISTमहाकुंभ 2025 में आसानी से मिल जाएगा खोया हुआ सामान, खो जाए तो कहां जाएं
महाकुंभ 2025 में इतनी बड़ी भीड़ होने के कारण सामान खो जाना एक आम चिंता का विषय है. लेकिन, इस बार उत्तर प्रदेश सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए कई नए उपाय किए हैं. महाकुंभ मेला क्षेत्र में 10 डिजिटल खोया-पाया केंद्र स्थापित किए गए हैं. ये केंद्र आधुनिक तकनीक से लैस हैं और यहां खोए हुए लोगों या सामानों की जानकारी एकत्रित की जाएगी. अगर आपका कोई सामान या व्यक्ति खो जाता है तो आप निकटतम खोया-पाया केंद्र में जाकर जानकारी दर्ज करा सकते हैं. केंद्र के कर्मचारी आपके विवरण को एक डेटाबेस में दर्ज करेंगे. अगर कोई व्यक्ति अपना खोया हुआ सामान या व्यक्ति ढूंढ रहा है तो वह भी इन केंद्रों में जाकर जानकारी ले सकता है. मेला क्षेत्र में कई जगहों पर LED स्क्रीन लगाई जाएंगी जिन पर खोए हुए लोगों या सामानों की जानकारी प्रदर्शित की जाएगी. खोए हुए लोगों या सामानों की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी साझा की जाएगी. हर केंद्र में एक हेल्पलाइन नंबर होगा जिस पर आप फोन करके जानकारी ले सकते हैं. केंद्रों में कंप्यूटर होंगे जिनके माध्यम से डेटाबेस को खोजा जा सकेगा. इसके अलावा, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे जो मेला क्षेत्र की निगरानी करेंगे.
-
Jan 09, 2025 12:02 ISTMahakumbh 2025 Latest News: महाकुंभ 2025 में 7-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
Mahakumbh 2025 Latest News: महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की है. इस योजना के तहत सात स्तरों पर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. सबसे पहले बाहरी घेरा हो, जो सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों पर कड़ी सुरक्षा जांच करेगा. प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर, एक्स-रे मशीन और फेस रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. घाटों पर सुरक्षा इस सुरक्षा व्यवस्था की तीसरी लेयर होगी जिसमें जल पुलिस और एसडीआरएफ की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन से निगरानी भी की जाएगी. चौथा मेला क्षेत्र के अंदर सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी और विशेष दस्ते तैनात रहेंगे. पांचवां, साइबर सुरक्षा है. सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर नजर रखी जाएगी. छठे में आपातकालीन स्थिति है जिसमें क्विक रिस्पांस टीम और एक कंट्रोल रूम 24 घंटे काम करेगा. सातवी सुरक्षा व्यवस्था निगरानी होगी. पूरे मेला क्षेत्र में 5000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इस योजना का उद्देश्य श्रद्धालुओं को एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करना है. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ महाकुंभ 2025 को किसी भी तरह के खतरे से बचाया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: भक्ति की अनोखी मिसाल बनें ये माता-पिता, महाकुंभ में जूना अखाड़े को किया बेटी का दान, जल्द बनेगी संत
-
Jan 09, 2025 11:20 ISTमहाकुंभ डिजिटल गाइड करेंगे श्रद्धालुओं की मदद, हर सवाल का मिलेगा जवाब
महाकुंभ में सही जगह की तलाश, वहां पहुंचना, किसी विशेष जगह पर किसी से मिलना सबसे कठिन काम होता था. लेकिन, इस बार मेला प्राधिकरण और गूगल के बीच करार से इन परेशानियों का हल निकल आया है. गूगल ने पहली बार किसी अस्थायी शहर को नेविगेशन के लिए इंटीग्रेड किया है. इससे प्रमुख घाट, सड़क, धर्मस्थल और अखाड़ों तक पहुंचना आसान होगा. इसी तरह kumbh sahaAlyak से हिंदू सहित 11 भाषाओं में श्रद्धालू लिख या बोलकर अपनी सभी शंकाओं का निराकरण कर सकते हैं. kumbh sahaAlayak का इतनी भाषाओं में जानकारी देना ही इस महाकुंभ की विराटता को बताता है.
-
Jan 09, 2025 10:38 ISTMahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 में स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए सीएम योगी ने बनाया ये प्लान
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 में करोड़ों श्रद्धालुओं के एकत्र होने से स्वास्थ्य एक प्रमुख चिंता का विषय बन गया है. विशेषकर HMPV वायरस के प्रसार का खतरा बढ़ गया है. इस खतरे से निपटने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. योगी सरकार ने महाकुंभ क्षेत्र में अत्याधुनिक अस्पताल स्थापित किए हैं. डॉक्टरों और नर्सों की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. सभी श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य कर दी गई है. थर्मल स्क्रीनिंग और रैपिड टेस्टिंग से संक्रमण का पता लगाया जाएगा. सरकार ने जागरूकता अभियान भी चलाया है. मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथ धोना जैसे उपायों को बढ़ावा दिया जा रहा है. स्नान घाटों और पूरे क्षेत्र को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है. पानी और भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है. श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे स्वास्थ्य संबंधी सावधानियां बरतें. यदि कोई लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. सरकार का लक्ष्य महाकुंभ को एक सुरक्षित और स्वस्थ आयोजन बनाना है.
-
Jan 09, 2025 08:40 IST13 या 14 जनवरी, पहला शाही स्नान कब होगा, महाकुंभ 2025 में जाने से पहले जान लें सभी तिथियां
पौष माह की पूर्णिमा तिथि से महाकुंभ मेले की शुरुआत होती है. इस बार 13 जनवरी 2025 को पूर्णिमा तिथि पड़ रही है, इसी दिन लोहड़ी और शाकंभरी जयंती भी मनाई जाएगी. इसके अलावा 45 दिनों तक चलने वाले इस शाही स्नान के लिए देश-विदेश से 40-45 करोड़ लोग प्रयागराज पहुंचने वाले हैं. दूसरा शाही स्नान मकर संक्रांति के दिन होगा जो 14 जनवरी है और इसके बाद तीसरे स्नान की तिथि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन पड़ेगी. जनवरी के महीने में ये तीन शाही स्नान महत्वपूर्ण होंगे इसके अलावा, फरवरी के महीने में भी शाही स्नान की 3 तिथियां पड़ने वाली हैं.
-
Jan 08, 2025 17:03 ISTप्रयागराज का मौसम, महाकुंभ जाने से पहले जानें ताजा हालात
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आने की योजना बना रहे हैं. ऐसे में महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के मौसम की जानकारी लेना बेहद जरूरी है, ताकि यात्रा को सहज और आनंददायक बनाया जा सके. सर्दियों का मौसम होने के कारण जनवरी से मार्च तक प्रयागराज में ठंड का असर रहता है. इस दौरान दिन में हल्की धूप और रात में ठंडी हवाएं महसूस होती हैं. तापमान दिन में 18-22 डिग्री सेल्सियस और रात में 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है.
-
Jan 08, 2025 16:39 ISTप्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र की जमीन को वक्फ बोर्ड की बताने वालों के खिलाफ मामला दर्ज
प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र की 54 बीघे जमीन को वक्फ बोर्ड का बताकर सांप्रदायिक माहौल खराब करने के आरोप में सिविल लाइंस थाने में एक तहरीर दर्ज कराई गई है. यह तहरीर हाईकोर्ट के कुछ वकीलों ने दी है. तहरीर में आरोप लगाया गया है कि मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी बरेलवी समेत कुछ लोगों ने बेबुनियाद और झूठे दावों के जरिए ये फैलाया कि महाकुंभ क्षेत्र की जमीन वक्फ बोर्ड की है. ऐसा करके उन्होंने जानबूझकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की है. वकीलों ने पुलिस से इस मामले में एफआईआर दर्ज करके उचित कार्रवाई करने की मांग की है. उनका कहना है कि ऐसे झूठे दावों से सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है.
-
Jan 08, 2025 13:48 ISTMahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 शुरू होने से पहले प्रयागराज पहुंच रहे हैं सीएम योगी, ये है बड़ा कारण
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 जनवरी को प्रयागराज पहुंचकर महाकुंभ 2025 की तैयारियों का जायजा लेंगे. योगी सरकार महाकुंभ 2025 के लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां कर रही है. घाटों का जीर्णोद्धार, सड़कों का चौड़ीकरण, और यातायात व्यवस्था में सुधार जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री का ये दौरा इन तैयारियों को और गति देगा. सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ स्थल का दौरा करके तैयारियों का जायजा लेंगे. इस दौरान वे घाटों की सफाई, टेंट सिटी की व्यवस्था, सड़कों और बुनियादी ढांचे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे. साथ ही, वे यह भी सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों. महाकुंभ में संत समाज की अहम भूमिका होती है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संतों के साथ बैठक कर उनकी अपेक्षाओं और सुझावों को सुनेंगे. संतों के मार्गदर्शन से महाकुंभ को और अधिक सफल बनाया जा सकेगा. इसके बाद वो महाकुंभ आयोजन से जुड़े अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक भी करेंगे. इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
-
Jan 08, 2025 10:16 ISTजूना अखाड़े में माता-पिता ने किया अपनी 13 साल की बच्ची का दान, पिंडदान और तर्पण संस्कार के बाद बच्ची बनेगी संत
जूना अखाड़े में माता-पिता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी को धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए दान कर दिया. इस ऐतिहासिक कदम के तहत बच्ची का पिंडदान और तर्पण संस्कार किया जाएगा जिसके बाद वह अखाड़े की संत बनने की यात्रा शुरू करेगी. माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी की इच्छा और भक्ति की गहराई को देखते हुए उन्होंने ये निर्णय लिया. बच्ची ने स्वयं सनातन धर्म (sanatan dharm) और आध्यात्मिकता की राह पर चलने का संकल्प लिया. जूना अखाड़े की परंपराओं के अनुसार पिंडदान और तर्पण जैसे अनुष्ठानों के माध्यम से उसे सांसारिक बंधनों से मुक्त किया जाएगा ताकि वह पूरी तरह से अखाड़े के रीति-रिवाजों और आध्यात्मिक जीवनशैली को अपनाने के लिए तैयार हो सके. जूना अखाड़े के महंतों के अनुसार बच्ची को अब आध्यात्मिक शिक्षा और प्रशिक्षण दिया जाएगा जो उसे संत के रूप में एक नया जीवन आरंभ करने में मदद करेगा. इसके बाद बच्ची के जीवन में एक बड़ा परिवर्तन आएगा.
-
Jan 08, 2025 09:17 ISTMahakumbh 2025 Latest News: महाकुंभ में निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर अनी अखाड़ों की शोभायात्रा आज, जानें कैसे करें नगर प्रवेश
Mahakumbh 2025 Latest News: आपने महाकुंभ के दौरान निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर अनी अखाड़ों की शोभायात्रा के बारे में सुना होगा. ये बहुत ही भव्य और धार्मिक आयोजन होता है. आसान भाषा में समझें तो शोभायात्रा एक तरह का जुलूस होता है जिसमें भाग लेने वाले लोग एक साथ मिलकर चलते हैं. ये शोभायात्रा केपी कॉलेज से निकलेगी. शोभायात्रा में लोग कई तरह के वाद्य यंत्र बजाते हैं, भजन गाते हैं और धार्मिक झंडे लेकर चलते हैं. ये एक परंपरागत रीति है जिसके माध्यम से साधु संत और श्रद्धालु अपनी आस्था का प्रदर्शन करते हैं. शोभायात्रा के दौरान अखाड़े अपने-अपने ध्वज और झंडे लेकर चलते हैं और भजन-कीर्तन करते हैं.
-
Jan 08, 2025 08:47 ISTMahakumbh Latest News: महाकुंभ के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की पहल, स्वच्छ गंगा, स्वस्थ तीर्थयात्री
Mahakumbh Latest News: महाकुंभ एक ऐसा धार्मिक आयोजन है जो लाखों श्रद्धालुओं को एक साथ लाता है। इस विशाल भीड़ के आने से पर्यावरण पर दबाव बढ़ जाता है, खासकर पवित्र नदियों जैसे गंगा और यमुना पर। इस बार महाकुंभ के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं ताकि तीर्थयात्रियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके और नदियों का प्रदूषण कम हो सके। गंगा और यमुना में गिरने वाले नालों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. तीर्थयात्रियों के लिए पीने का पानी सुरक्षित हो, इसके लिए हर रोज पानी के नमूने लिए जा रहे हैं। इससे यह सुनिश्चित होगा कि पानी पीने योग्य है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार नजर रख रहा है कि कहीं कोई प्रदूषण फैलाने वाला काम तो नहीं हो रहा है। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं।
-
Jan 07, 2025 16:46 ISTप्रयागराज में रामकथा का आयोजन, डॉ. कुमार विश्वास हुए शामिल
भारत के प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास ने प्रयागराज में एक भव्य रामकथा का आयोजन किया. 7 जनवरी से 8 जनवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम में डॉ. विश्वास ने भगवान राम के जीवन और उनके कार्यों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम से पहले डॉ. कुमार विश्वास निरंजनी अखाड़े गए जहां उन्होंने कुम्भ कथा के लिए एक निजी चैनल के साथ शूटिंग की. नंदी सेवा संस्थान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के लिए एक भव्य मंच और बैठने की व्यवस्था की गई है. पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बताया कि यह कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक धरोहर के प्रति सम्मान और समर्पण का प्रतीक है. डॉ. कुमार विश्वास ने अपने व्याख्यान में भगवान राम के जीवन और उनके आदर्शों को जीवंत किया.
-
Jan 07, 2025 15:34 ISTMahakumbh LIVE: महाकुंभ में 29 भाषाओं में 10 लाख यथार्थ गीता की प्रतियां बांटी जाएंगी मुफ्त
Mahakumbh LIVE: 5 जनवरी से महाकुंभ क्षेत्र में निःशुल्क गीता बांटी जा रही हैं. प्रयागराज महाकुंभ में एक अद्वितीय पहल की गई है. परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम से 29 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में लिखी गई 10 लाख यथार्थ गीता की प्रतियां निःशुल्क वितरित की जा रही हैं. मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 संगम लोअर मार्ग स्थित आश्रम के शिविर में ये हो रहा है. शक्तेशगढ़ मिर्जापुर चुनार आश्रम से आए सोहम बाबा ने बताया कि इससे पहले अयोध्या में श्रीराम मंदिर के नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी लाखों यथार्थ गीता भक्तों के बीच वितरित की गई थीं. राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गीता की पहचान के लिए ये कार्य किया जा रहा है. यथार्थ गीता को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी भेंट किया जा चुका है. गीता का ज्ञान मानव जीवन को सार्थक बनाने में मदद करता है. इस तरह के प्रयासों से समाज में सकारात्मक मूल्यों का प्रचार-प्रसार होता है.
-
Jan 07, 2025 14:34 ISTMahakumbh LIVE: निरंजनी अखाड़े ने अपने इष्टदेव के नाम पर रखा प्रयागराज में घाट का नाम, महाकुंभ 2025 से पहले होगा नामकरण
Mahakumbh LIVE: निरंजनी अखाड़े के सामने स्थित घाट का नाम बदलकर कार्तिकेय घाट कर दिया गया है. इस घाट पर पहला पूजन 10 जनवरी 2025 को किया जाएगा. प्रयागराज सदियों से देवताओं की तपोस्थली रहा है. इनमें से एक भगवान कार्तिकेय भी हैं. पुराणों के अनुसार, भगवान कार्तिकेय ने दारागंज में तपस्या की थी और कुछ समय यहां प्रवास भी किया था. इसी कारण से निरंजनी अखाड़ा, जो भगवान कार्तिकेय को अपना इष्ट देव मानता हैं उनका मुख्यालय प्रयागराज (prayagraj) के दारागंज में ही स्थित है.
-
Jan 07, 2025 14:17 ISTमहाकुंभ सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम, सघन चेकिंग अभियान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर को सुरक्षा घेरे में लिया गया है. 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ को देखते हुए शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बेहद कड़े कर दिया गया है. शहर के प्रमुख चौराहों और प्रवेश द्वारों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. बख्तरबंद गाड़ियों को भी सड़कों पर उतार दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. इसके अलावा, शहर के अलग-अलग इलाकों में बैरिकेड्स लगाकर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही है. मंदर मोड़, चौफटका, 1415, हिंदू हॉस्टल चौराहा और स्टेनली रोड जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस ने विशेष चौकसी बरती हुई है. पुलिस की वज्र वाहन वाली टीमें लगातार शहर की गश्त कर रही हैं.
-
Jan 07, 2025 12:38 ISTMahakumbh LIVE: महाकुंभ में आए पर्यटकों को मोहित कर रहे हैं रंगीन रेलवे स्टेशन, भारतीय रेलवे का 'पेंट माई सिटी' अभियान
Mahakumbh LIVE: प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाले महाकुंभ ने न केवल शहर को बल्कि यहां के रेलवे स्टेशनों को भी एक नए रंग में रंग दिया है. भारतीय रेलवे के 'पेंट माई सिटी' अभियान के तहत प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ, सूबेदारगंज, छिवकी और प्रयाग जैसे प्रमुख स्टेशनों को कला और संस्कृति का केंद्र बना दिया गया है. इन स्टेशनों की दीवारों पर हिंदू पौराणिक कथाओं, भारतीय संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रंगों में उकेरा गया है. ऋषि परंपरा, गुरु-शिष्य परंपरा और भारतीय अध्यात्म को यहां दीवारों पर पेंट किया गया है. इन कलाकृतियों के माध्यम से श्रद्धालु और पर्यटक शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हो रहे हैं. रामायण, कृष्ण लीला, शिव भक्ति, गंगा आरती और महिला सशक्तीकरण जैसे विषय स्टेशनों की दीवारों पर साकार होते हुए दिखाई देते हैं. इन स्टेशनों पर की गई भव्य चित्रकारी ने शहर की सुंदरता में चार चांद लगा दिए हैं.
-
Jan 07, 2025 11:29 ISTमहाकुम्भ 2025 की मेज़बानी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने की हैं ये खास तैयारियां
प्रयागराज का संगम तट महाकुम्भ 2025 (mahakumbh) का मेज़बान बनने जा रहा है. इस महाकुंभ में धर्म और संस्कृति के साथ-साथ आधुनिक सुविधाएं भी होंगी, जैसे कि अच्छी सड़कें, सुरक्षा के लिए नए तरीके और डिजिटल सेवाएं. यह महाकुंभ दिखाएगा कि हम कैसे अपनी पुरानी परंपराओं को नई तकनीक के साथ जोड़ सकते हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) महाकुंभ 2025 की सफलता के लिए सभी कार्यों पर करीब से नजर रख रहे हैं.
-
Jan 07, 2025 11:10 ISTMahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज पहुंचे आनंद अखाड़े के संतों पर हुई पुष्पवर्षा
Mahakumbh 2025 LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ की खास तैयारियां की गयी हैं. आनंद अखाड़े (Anand Akhara) की पेशवाई के दौरान उन पर पुष्पवर्षा हुई.भगवान सूर्य नारायण के उपासक, आचार्य बालकानंद गिरि के नेतृत्व में, अखाड़े की भव्य पेशवाई बाघम्बरी मठ से प्रारंभ होकर गाजे-बाजे के साथ महाकुंभ (maha kumbh) मेला क्षेत्र पहुंची.
रास्ते में श्रद्धालुओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया. तेरह अखाड़ों में से सात शैव संप्रदाय से जुड़े हैं. इनमें से छह पहले ही मेले में पहुंच चुके हैं. अब, श्री पंचायती आनंद अखाड़ा भी इस पवित्र आयोजन में शामिल हो गया है. शेष छह अखाड़े (तीन निरंजनी, दो उदासीन और एक निर्मल) अगले कुछ दिनों में अपनी पेशवाइयां निकालेंगे.