Next Kumbh Mela Date List: अगले 144 वर्षों में कहां और कब लगेगा कुंभ मेला? यहां देखें पूरी लिस्ट

Next Kumbh Mela Date List: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन हो जाएगा. इसके बाद आने वाले 144 साल तक कब-कब और कहां-कहां ये मेला लगेगा आइए जानते हैं.

Next Kumbh Mela Date List: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन हो जाएगा. इसके बाद आने वाले 144 साल तक कब-कब और कहां-कहां ये मेला लगेगा आइए जानते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Next Kumbh Mela Date List

Next Kumbh Mela Date List Photograph: (News Nation)

Next Kumbh Mela Date List: कुंभ मेला हिंदू धर्म का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम है. इसे दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक मेला भी कहा जाता है. हर 12 वर्षों में चार प्रमुख स्थानों प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में ये आयोजित होता है. इसके अलावा, हर 6 साल बाद अर्धकुंभ और हर 144 साल में एक महाकुंभ भी मनाया जाता है. हरिद्वार और प्रयागराज में कुंभ मेलों का आयोजन गंगा और संगम स्नान के लिए किया जाता है. नासिक और उज्जैन में कुंभ का महत्व गोदावरी और क्षिप्रा नदी में स्नान से जुड़ा है. उज्जैन में लगने वाले कुंभ को सिंहस्थ कुंभ कहा जाता है, क्योंकि यह सूर्य के सिंह राशि में प्रवेश पर आयोजित होता है.

आगामी कुंभ मेलों की तिथियां और स्थान

Advertisment
वर्ष   स्थानमेला
2025प्रयागराज    महाकुंभ
2027नासिक    सिंहस्थ कुंभ
2028उज्जैनसिंहस्थ कुंभ
2033हरिद्वारकुंभ मेला
2035प्रयागराजपूर्ण कुंभ
2038नासिककुंभ मेला
2040उज्जैनसिंहस्थ कुंभ
2047हरिद्वारकुंभ मेला
2048प्रयागराज  अर्धकुंभ
2050नासिकसिंहस्थ कुंभ
2052उज्जैनसिंहस्थ कुंभ
2059 हरिद्वारकुंभ मेला
2061प्रयागराज पूर्ण कुंभ
2064नासिक कुंभ मेला
2066 उज्जैनसिंहस्थ कुंभ
2073हरिद्वारकुंभ मेला
2074प्रयागराजअर्धकुंभ
2076नासिकसिंहस्थ कुंभ
2078उज्जैनसिंहस्थ कुंभ
2085हरिद्वारकुंभ मेला
2087प्रयागराजपूर्ण कुंभ
2090नासिककुंभ मेला
2092उज्जैनसिंहस्थ कुंभ
2099हरिद्वारकुंभ मेला
2100प्रयागराजअर्धकुंभ

महाकुंभ 144 वर्षों में एक बार लगता है. प्रयागराज में अगला महाकुंभ वर्ष 2129 में (Next Mahakumbh Mela Date) लगेगा. इसमें करोड़ों श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान कर मोक्ष की प्राप्ति का संकल्प लेते हैं. महाकुंभ में अखाड़ों के शाही स्नान, संतों की धर्म सभाएं और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान प्रमुख आकर्षण होते हैं. इसे भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक माना जाता है. महाकुंभ का आयोजन ग्रहों की विशेष स्थिति के आधार पर होता है, जिससे इसे धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

kumbh mela date Religion News in Hindi Maha Kumbh 2025 Kumbh Mela Mahakumbh Kumbh Mela histroy
Advertisment