Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के दिन गलती से न करें ये काम, नहीं तो कर्ज के बोझ में दबते चले जाएंगे आप!

Magh Purnima 2025: हिंदू धर्म में माघ माह की पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व होता है. इस दिन देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए लोग कई तरह की पूजा, दान-धर्म और यज्ञ करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे कार्य हैं जो इस दिन करने वाले जातक की आर्थिक स्थिति प्रभावित कर सकते हैं.

author-image
Inna Khosla
New Update
Magh Purnima Don'ts

Magh Purnima Don'ts Photograph: (News Nation)

Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के दिन देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए लोग पूजा-पाठ करते हैं. पवित्र नदियों में स्नान कर पुण्य फल अर्जित करते हैं. दान धर्म करते हैं लेकिन बहुत कम लोग ये जानते हैं कि इस दिन क्या नहीं करना चाहिए. शास्त्रों के अनुसार अगर माघ पूर्णिमा तिथि पर कोई भूल से भी ये कार्य करता है तो उसका असर उसकी आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने वाले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति बुरी होने लगती है और वो देखते ही देखते कर्ज के बोझ तले दबता चला जाता है. 

Advertisment

माघ पूर्णिमा के दिन गलती से भी न करें ये काम 

गलत कार्य और बुरे विचार न रखें

इस दिन गलत विचार, झूठ बोलना, किसी का अपमान करना, नकारात्मकता फैलाना और गंदे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. माघी पूर्णिमा का दिन बहुत ही पवित्र माना जाता है. इस दिन किए गए शुभ कार्यों का हजार गुना फल मिलता है, लेकिन, अगर कोई गलत कार्य किया जाता है तो उसके नकारात्मक परिणाम भी उतने ही बढ़ जाते हैं. नकारात्मक विचार रखने से मन अशांत रहता है और यह स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव डालता है.

शराब और मांसाहार का सेवन न करें

माघ पूर्णिमा के दिन सात्विक आहार ग्रहण करना चाहिए और नशे व मांसाहार से दूर रहना चाहिए. इस दिन शरीर और मन की शुद्धि बहुत आवश्यक होती है, इसलिए तामसिक भोजन व नशे से बचने की सलाह दी जाती है. शराब और मांसाहार स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं. यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक शांति को भी प्रभावित करते हैं.

क्रोध और अहंकार से बचें

क्रोध, ईर्ष्या और अहंकार से बचना चाहिए क्योंकि ये आध्यात्मिक उन्नति में बाधा डालते हैं. शास्त्रों में कहा गया है कि "क्रोध से बुद्धि का नाश होता है और अहंकार से पुण्य समाप्त हो जाता है." क्रोध और अहंकार से मानसिक तनाव बढ़ता है और यह हृदय रोग जैसी समस्याओं को जन्म दे सकता है. 

किसी गरीब या जरूरतमंद का अपमान न करें

माघी पूर्णिमा के दिन किसी भी व्यक्ति का अपमान करने या उसे दुख पहुंचाने से पुण्य नष्ट हो जाता है.  भगवान कहते हैं कि जरूरतमंदों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. इसलिए इस दिन किसी का अपमान करने की बजाय उनकी सहायता करें. जरूरतमंदों की मदद करने से मानसिक शांति मिलती है और समाज में सकारात्मक माहौल बनता है.

पेड़-पौधों को नुकसान न पहुंचाएं

ऐसा माना जाता है कि इस दिन वृक्षों की सेवा करने और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. शास्त्रों में कहा गया है कि पेड़-पौधे भी जीवित होते हैं और इनकी सेवा करने से ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है. 

यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2025: माघी पूर्णिमा के दिन जरूर करें ये 5 काम, देवी लक्ष्मी की बरसेगी अपार कृपा

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.) 

Religion News in Hindi Magh Purnima 2025 Magh purnima significance magh purnima upay Magh Purnima importance रिलिजन न्यूज
      
Advertisment