/newsnation/media/media_files/2025/01/07/KwkpH0S0Qu8cH9sshepA.jpg)
Ambassador Baba Mahakumbh 2025 Photograph: (News Nation)
Mahakumbh 2025: मध्य प्रदेश के इंदौर से महाकुंभ 2025 में आए एंबेसडर बाबा ने इस बार सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. बाबा अपनी 1972 मॉडल की भगवा रंग की एंबेसडर कार के साथ मेले में पहुंचे. उन्होने पिछले 30-35 वर्षों से इस गाड़ी को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना रखा है. महाकुंभ 2025 के आयोजन के लिए देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु और साधु-संत प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस बार मेले में एंबेसडर बाबा की तरह कुछ विशेष साधु-संत अपनी अनोखी पहचान और जीवनशैली के कारण आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
1972 मॉडल की गाड़ी से महाकुंभ पहुंचे एंबेसडर बाबा
बाबा का कहना है, “मैंने इस कार के साथ चार कुंभ मेलों में हिस्सा लिया है. मैं इसी कार में खाता और सोता हूं. ये मेरी जिंदगी की तरह है. मुझे यहां तक पहुंचने में डेढ़ दिन का समय लगा. इस कार को मैं खुद संभालता हूं और इसका ध्यान रखता हूं. ये हर जगह खराब नहीं होती, केवल वहीं समस्या आती है जहां मैकेनिक मौजूद हो.” एंबेसडर बाबा (Ambassador Baba) महाकुंभ के बाद बनारस और फिर गंगासागर की यात्रा करेंगे. बाबा का कहना है कि यह गाड़ी उनके लिए एक साथी की तरह है जिसे वे पूरी जिम्मेदारी से संभालते हैं.
इसके अलावा भी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हजारों लाखों साधु संतों में से कुछ और भी ऐसे बाबा हैं जो महाकुंभ (mahakumbh 2025) के दौरान तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इनके वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. मीडिया से बातचीत करने में इन्हें किसी तरह को परहेज नहीं है. अगर आप महाकुंभ (maha kumbh) में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाने जा रहे हैं तो यहां इनके दर्शन भी आपको आसानी से हो जाएंगे.
Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)